Bihar Election: तेज प्रताप के व्यवहार से नाराज पार्टी नेता ने दिया इस्तीफा, कहा- मंच पर गालियां देते हैं तेज
अमरेश राय ने बताया कि वह पिछले 15 साल से युवा राजद के अलग-अलग पदों पर रहे और पिछले 10 साल से पार्टी के युवा विंग के जिला अध्यक्ष हैं.
समस्तीपुर: बिहार विधानसभा चुनावनके दूसरे चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले लालू के बड़े लाल और हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा रहे तेज प्रताप यादव पर बड़ा आरोप लगाते हुए समस्तीपुर के युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष अमरेश राय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
समस्तीपुर के एक होटल में प्रेस वार्ता कर युवा राजद के जिला अध्यक्ष अमरेश राय ने इस्तीफे की घोषणा की. प्रेस वार्ता में उन्होंने आरोप लगाया कि हसनपुर के मंगल गढ़ में आयोजित तेजस्वी यादव की जनसभा में भाग लेने जब वह पहुंचे तो उस दौरान तेज प्रताप यादव वहां आए और उनके साथ दुर्व्यवहार किया. उन्होंने तेज प्रताप पर आरोप लगया कि वह मंच से उन्हें गाली देते हैं.
अमरेश राय ने बताया कि वह पिछले 15 साल से युवा राजद के अलग-अलग पदों पर रहे और पिछले 10 साल से पार्टी के युवा विंग के जिला अध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा कि वो लालू परिवार के लिए जान लेने और देने के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन जहां मान सम्मान नहीं मिले वहां रहना उचित नहीं है.
तेज प्रताप यादव की ओर से किए गए दुर्व्यवहार से नाखुश दिख रहे युवा के जिलाध्यक्ष अमरेश राय ने कहा कि आगे वह क्या करेंगे इसकी घोषणा वो बाद में करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष जगदानंद सिंह और तेजस्वी यादव के कहने पर उन्होंने पार्टी के प्रचार के लिए निकलना शुरू किया. लेकिन तेज प्रताप द्वारा इस तरह का बर्ताव वह बर्दाश्त नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा कि जब से वह पार्टी से जुड़े लगातार पार्टी की सेवा करते रहे. जो भी कार्यक्रम हुए उसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसका परिणाम आज दुर्व्यवहार के रूप में मिल रहा है.
यह भी पढ़ें-
जीतनराम मांझी का दावा- दो-तीन दिन पहले हो गई थी रामविलास पासवान की मौत, न्यायिक जांच की मांग की Bihar Election: RJD ने CM नीतीश पर साधा निशाना, पूछा- PM के पीछे छुपने की क्यों पड़ रही है जरूरत?