मधुबनी: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार का दौर जारी है. नामांकन दाखिल कर सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र का दौरा कर, जनता से वोट देने की अपील कर रहे हैं. हालांकि इस दौरान कई बार उन्हें फजीहत भी झेलनी पड़ रही है. ताजा मामला बिहार के मधुबनी के राजनगर विधानसभा क्षेत्र का है, जहां भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान विधायक रामप्रीत पासवान को शनिवार को ग्रामीणों ने गाली गलौज कर गांव से भगा दिया. अब इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है.


दरअसल, विधायक रामप्रीत पासवान चुनाव प्रचार के लिए क्षेत्र के महरैल गांव पहुंचे थे, जहां युवाओं और महिलाओं ने उन्हें गांव में घुसने तक नहीं दिया. गांव के लोगों ने विधायक और उनके समर्थकों को जबरदस्ती वापस भेज दिया. वापस जाने से पहले विधायक जी ग्रामीणों से बात करने की कोशिश की, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ.


विरोध देख कर विधायक जी ने एक ग्रामीण के हाथ पर अपना मोबाइल नंबर भी लिखा, लेकिन ग्रामीण नहीं माने और गालियां देनी शुरू कर दी, तब जाकर विधायक जी ने गांव के बाहर की राह पकड़ी. आक्रोशित ग्रामीणों ने जोर-जोर से ये भी कहा कि यहां अपनी प्रचार गाड़ी भी नहीं भेजियेगा, नहीं तो उसको तोड़ दिया जाएगा.