Bihar Election: प्लुरल्स पार्टी के उम्मीदवार पर हमला, गुस्साई पुष्पम प्रिया चौधरी ने कही ये बात
असामाजिक तत्वों ने उनके ऊपर केमिकल स्याही फेंक दी. स्याही की कुछ छीटे उनके आंख में चली गई, जिसके बाद उन्हें चिकित्सकीय सहायता लेना पड़ा.
![Bihar Election: प्लुरल्स पार्टी के उम्मीदवार पर हमला, गुस्साई पुष्पम प्रिया चौधरी ने कही ये बात Bihar Election: Plurals party candidate attacked, angry Pushpam Priya Chaudhary said this ann Bihar Election: प्लुरल्स पार्टी के उम्मीदवार पर हमला, गुस्साई पुष्पम प्रिया चौधरी ने कही ये बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/02123736/IMG-20201102-WA0000_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सिवान: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार का कल आखरी दिन था. शक्ति प्रदर्शन करने के लिए प्रत्याशियों ने खूब जोर लगाया, कोई बाइक रैली कर रहा था, तो कोई रोड शो कर रहा था. इसी क्रम में में सिवान में रोड शो खत्म कर लौट रहे पलूरल्स पार्टी के उम्मीदवार डॉ.रामेश्वर सिंह पर शहर के सदर अस्पताल के समीप अचानक कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया.
मिली जानकारी अनुसार असामाजिक तत्वों ने उनके ऊपर केमिकल स्याही फेंक दी. स्याही की कुछ छीटे उनके आंख में चली गई, जिसके बाद उन्हें चिकित्सकीय सहायता लेना पड़ा. फिलहाल, उन्होंने इस बात की शिकायत स्थानीय थाने में कर दी है, जिसके बाद पुलिस भी जांच में जुट गई है.
इधर, अपने उम्मीदवार पर हुए हमले से नाराज पुष्पम ने लिखा, " सिवान से हमारे प्रत्याशी डॉ. रामेश्वर कुमार जी पर आज शाम केमिकल इंक से हमला हुआ है, जिससे उनकी आंख की कॉर्निया जलकर क्षतिग्रस्त हो गई. जंगलराज 2.0 का यही सुशासन है. सभी प्रत्याशियों से अनुरोध है कि आप सतर्क रहें, ये डरे हुए लोग हैं और आपको जीत से रोकने के लिए किसी भी स्तर पर गिर सकते हैं. घबराएँ नहीं, डट कर मुक़ाबला करें और जीतें.
बता दें कि पलूरल्स पार्टी के उम्मीदवार डॉ. रामेश्वर सिंह सिवान के प्रसिद्ध डॉक्टरों में से एक हैं. श्री साईं मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के निदेशक भी हैं, जो अभी सिवान सदर विधानसभा सीट से पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी पलूरल्स के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
(इनपुट- कैलाश कश्यप)
पीएम मोदी के 'डबल युवराज' पर लालू यादव का पलटवार, बोले- डबल इंजन की नहीं ट्रबल इंजन की सरकार बिहार: वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा के साथ गैंगरेप, पुलिस ने 2 आरोपी को किया गिरफ्तार![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)