पटना: बिहार में चुनाव की गहमा गहमी और इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट की आज शाम 6:00 बजे राष्ट्र के नाम देंगे संदेश. प्रधानमंत्री के इस ट्वीट के बाद बिहार में सियासत हुई गर्म,कांग्रेस को प्रधानमंत्री के सम्बोधन से लग रहा है डर तो चिराग पासवान एनडीए में नही रहते हुए भी अपने कार्यकर्ताओं से सम्बोधन सुनने की अपील कर रहे हैं.
चिराग पासवान ने पीएम के ट्वीट के साथ दिया कार्यकर्ताओं को संदेश क्या
चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री के ट्वीट को अपने प्रत्याशियों कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने के उद्देश्य से ट्वीट किया. चिराग ने लिखा प्रधानमंत्री के सम्बोधन को कहा राष्ट्रहित में है ये संबोधन, और अपने लोजपा के सभी प्रत्याशीयों से भी सम्बोधन सुनने की अपील की.
"कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आदरणीय पीएम @narendramodi जी आज सभी देशवासियों से साझा करेंगे देशवासियों से अपील है कि राष्ट्र हित मे किए जा रहे इस संबोधन को जरूर सुने बिहार में @LJP4india के सभी प्रत्याशियों से अपील है कि क्षेत्र की जनता के साथ संबोधन सुने कोरोना के कारण दूरी का भी ध्यान दें"
प्रधानमंत्री के विकास माडल पर चिराग़ पासवान उनके साथ हमेशा खड़े दिखे है जबकि सार्वजनिक रूप से चिराग़ नीतीश के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल रखें है.
कांग्रेस को लगता है डर
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रनदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री के इस ट्वीट का हवाला देते हुए कहा कि मुझे तो डर लगता है, देश के हर नागरिक को डर लगना चाहिए. ये 6 बजे और 8 बजे का सम्बोधन डराता है. एक बार बोले तो नोटबन्दी, दूसरी बार जी एस टी लगा दिया,तीसरी बार लॉक डाउन करा दिया ,लाखों बिहार के भाई बहन को पैदल चलवा दिया. भाई मोदी जी के सम्बोधन से तो डर लगता है पता नही क्या गुल खिलाएंगे. योगी जी भी आये हैं आज बिहार,पता नही हेलिकोप्टर में हाथरस के दोषियों को भी बैठा कर साथ में लाये हों,बच कर रहिएगा. ये वो हैं जो फायर ब्रिगेड की गाड़ी से लोगों पर दवा छिड़कवाते हैं पता नही इन्सान को ये क्या समझते हैं.
बीजेपी ने कांग्रेस के डर को लिया आड़े हाथ
प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम संदेश को चिराग पासवान द्वारा रिट्वीट किए जाने पर बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा प्रधानमंत्री पर पूरे देश का अधिकार है. उन्हें कोई भी पसंद कर सकता है और हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि विरोधी या फिर जो एनडीए में नहीं है वह भी उनकी ट्वीट को उतना ही महत्व देते हैं उसे रिट्वीट करते हैं, साथ ही कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि कांग्रेस को तो डर लगेगा हीं क्योंकि उनके भ्रष्टाचार का पोल खोल होता है तो वह तो डरेंगे ही उनकी काली करतूत जो सामने आती हैं. प्रधानमंत्री का यह राष्ट्र के नाम संदेश देश की जनता के हक और हित में होगा.
बिहार के चुनावी तापमान में वोट के गणित को अपने पाले में करने के लिए तमाम दल तरह तरह के तिकड़म आजमाने में लगे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री के संबोधन पर हर दल अपनी सियासी रोटियां सेंकने में लग गई हैं.