आरा: भोजपुर के पीरो में बुधवार को नामांकन के दौरान पुलिस ने महागठबंधन के उम्मीदवार मनोज मंजिल को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए महागठबंधन उम्मीदवार मनोज मंजिल के विरुद्ध कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट निर्गत था, इसी आधार पर कार्रवाई की गई है. गिरफ्तार मनोज मंजिल इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं और सीपीआई-एमएल ने उन्हें अगिआंव सुरक्षित सीट से उम्मीदवार बनाया हैं. पिछली बार भी तरारी थाना के कपुरडिहरा गांव निवासी मनोज मंजिल अगिआंव सीट से ही चुनावी मैदान थे.


बता दें कि इस बार अगिआंव सुरक्षित सीट टिकट बंटवारे में सीपीआई-एमएल के खाते में गई है. सीपीआई-एमएल ने इस सीट से इनौस नेता मनोज मंजिल को अपने उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतारा हैं. लेकिन उनकी गिरफ्तारी को लेकर पीरो डीएसपी अशोक आजाद के नेतृत्व में पीरो और तरारी थाना की पुलिस पहले से ही तैयार थी.


ऐसा में बुधवार शाम साढ़े 5 बजे सीपीआई-एमएल उम्मीदवार जैसे ही नामांकन करने पहुंचे पीरो पुलिस अलर्ट हो गई और नामांकन कर निकलते ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिराफ्तारी के बाद एक बड़े से वैन में बैठाकर उन्हें आरा भेज दिया गया. इधर, समर्थकों में यह खबर तेजी से फैल गई, जिसके बाद गिरफ्तारी से गुस्साए समर्थक नारेबाजी करने लगे.


पुलिस सूत्रों के अनुसार पवना थाना से जुड़े हत्या के एक कांड में मनोज मंजिल के खिलाफ कुर्की वारंट निर्गत हुआ था. वारंट तामिला के लिए तरारी थाना काे भेजा गया था, जिसमें माले प्रत्याशी को गिरफ्तार किया गया है. मालूम हो कि 2015 के विधानसभा चुनाव में भी नामांकन के दौरान पुलिस ने सीपीआई-एमएल उम्मीदवार मंजिल को गिरफ्तार किया था. उस समय भी मनोज मंजिल पुलिस फाइलों में फरार थे.