(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार चुनाव: नामांकन करने आए महागठबंधन प्रत्याशी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें- क्या है पूरा मामला?
सिटी एसपी ने बताया कि मो. आफताब आलम पर पहले से एक मुकदमा दर्ज है, इसी मामले उन्हें गिरफ्तार किया गया है. वहीं गिरफ्तार हुए मो. आफताब आलम ने बताया कि मुझे इस केस के बारे में कुछ नहीं पता है.
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के औराई विधानसभा सीट से नामांकन करने आए महागठबंधन प्रत्याशी मो. आफताब आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी अनुसार सीपीआई-एमएल नेता मो.आफताब को एक पूर्व के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तारी के संबंध में एसपी ने कही ये बात
इस बात की पुष्टि करते हुए सिटी एसपी ने बताया कि मो. आफताब आलम पर पहले से एक मुकदमा दर्ज है, इसी मामले उन्हें गिरफ्तार किया गया है. वहीं गिरफ्तार हुए मो. आफताब आलम ने बताया कि मुझे इस केस के बारे में कुछ नहीं पता है. मेरी बदनामी कराने को लेकर यह विपक्षी दलों की साजिश है.
पार्टी कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी का किया विरोध
मिली जानकारी अनुसार मो. आफताब आलम पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का एक पुराना मामला जिले के कटरा थाने में दर्ज है. इसी मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नामांकन करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे आफताब को नामांकन के बाद गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी का विरोध किया, लेकिन पुलिस ने किसी की भी नहीं सुनी और आफताब को कोर्ट में पेशी के लिए लेकर चली गई.
यह भी पढ़े-
Bihar Polls: तेजस्वी ने कहा- थक चुके हैं नीतीश कुमार, अब वो नहीं संभाल पा रहे बिहार सुशील मोदी ने LJP को बताया 'वोटकटवा', कहा- चिराग काफी ज्यादा सीटें मांग रहे थे