वैशाली: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बीच शनिवार को बिहार के वैशाली में पुलिस ने भारी मात्रा में सोने-चांदी का जेवर जब्त किया है. बता दें कि जिले के महुआ में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर पुलिस की तैनाती की गई थी. इसी क्रम महुआ-समस्तीपुर एसएच पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक लक्जरी 22 किलो सोने-चांदी का जेवर जब्त किया.




वहीं, भारी मात्रा में जेवरात ले जा रहे दो शख्स को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. फिलहाल, जेवरों में सोने और चांदी के जेवरों का वजन क्या है इसका खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि, जेवरों के वजन कराए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.


इधर, मौके पर पहुंचे वैशाली एसपी मनीष ने कहा कि हिरासत में लिए गए दोनों लोग समस्तीपुर के रहने वाले हैं. वाहन चेकिंग के दौरान उन्हें पकड़ा गया है. सोने और चांदी के जेवरात का कितना वजन है, यह सब अभी जांच का विषय है.