भागलपुर: बिहार के भागलपुर में एलजेपी प्रत्याशी राजेश वर्मा पर पैसों के बल पर सैंडिस कंपाउंड में शनिवार को चिराग पासवान की जनसभा में भीड़ जुटाने का आरोप लगा है. वहीं, इस मामले में बबरगंज थाना की पुलिस ने जनसभा में आए लोगों को पैसा बांट रही एक महिला को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने महिला के पास से 6400 रुपए नगद बरामद किए हैं. हालांकि आरोपी महिला को थाना स्तर से बेल भी मिल गया है. इस संबंध में सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि आरोपी महिला के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी सूचना
मिली जानकारी अनुसार स्थानीय लोगों ने पुलिस और मजिस्ट्रेट को फोन कर महिला द्वारा पैसा बांटने की गुप्त जानकारी दी थी. इसके बाद मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए बबरगंज थाना की पुलिस और चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त मजिस्ट्रेट ने कारवाई करते हुए रंगे हाथ महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
मजिस्ट्रेट के बयान पर दर्ज हुआ मामला
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में आरोपी महिला के विरुद्ध मजिस्ट्रेट के बयान पर बबरगंज थाना में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि, लोजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि यह विरोधियों कि साजिश है.
पैसा बांटना लोजपा प्रत्याशी का संस्कार
इधर, लोजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा की सह पर पैसा बांटने के मामले में विधायक सह कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पैसा बांटकर लोगों को दिग्भ्रमित करना लोजपा प्रत्याशी का संस्कार रहा है. इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले में लोजपा प्रत्याशी पर लोकतंत्र कि हत्या करने का मामला दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर लोजपा प्रत्याशी को ज्यादा पैसा है तो वह इस पैसे को गरीबों के बीच बांटने का काम करे. इस तरह की घिनौनी करतूत कर भागलपुर की जनता का का राजेश वर्मा ने अपमान किया है.
यह भी पढ़ें-
बिहार चुनाव: नीतीश के सुशासन में महिलाओं पर बढ़ा अत्याचार,कांग्रेस का NDA सरकार पर आरोप
बिहार में लगातार नेताओं का टूट रहा मंच, इस बार मंच टूटने के साथ पप्पू यादव का टूटा हाथ