(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार चुनाव: नामांकन करने आए प्लुरल्स पार्टी के उम्मीदवार की पुलिस ने जमकर की पिटाई, जानें- क्या है पूरा मामला?
राघोपुर विधानसभा सीट से नामांकन करने पहुंचे प्लुरल्स के उम्मीदवार अन्नू कुमार का आरोप है कि वे तय समय सीमा के अंदर नामांकन करने मुख्यालय पहुंच गए थे. इसके बावजूद उन्हें नामांकन दाखिल करने नहीं दिया जा रहा था.
वैशाली: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के लिए कल आखिरी दिन था. ऐसे में नामांकन के लिए जिला मुख्यालय में पूरे दिन प्रत्याशियों का आना लगा रहा था. लेकिन इन सब के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा तब शुरू हो गया जब मुख्यालय पर तैनात पुलिस ने नामांकन करने आए प्लुरल्स पार्टी के उम्मीदवार की पिटाई करनी शुरू कर दी.
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी अनुसार प्लुरल्स उम्मीदवार अन्नू कुमार नामांकन के लिए तय समय सीमा के बाद पहुंचे थे. ऐसे में पुलिस ने उन्हें रोक दिया, जिसके बाद अन्नू ने हंगामा करना शुरू कर दिया. ऐसे में पहले तो पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वो नहीं मानें पुलिस ने उम्मीदवार को मुख्यालय में ही पीटना शुरू कर दिया. बिहार की राजनीति में बिल्कुल अनोखे अंदाज में एंट्री करने वाली पुलरल्स पार्टी के उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल करने को लेकर ऐसा बवाल मचाया कि पुलिस से पिटाई के बाद वह हवालात पहुंच गया.
उम्मीदवार ने लगाया ये आरोप
जिले के राघोपुर विधानसभा सीट से नामांकन करने पहुंचे प्लुरल्स के उम्मीदवार अन्नू कुमार का आरोप है कि वे तय समय सीमा के अंदर नामांकन करने मुख्यालय पहुंच गए थे. इसके बावजूद उन्हें नामांकन नहीं दाखिल करने दिया जा रहा था. जबकि पुलिस का कहना है कि उम्मीदवार बेवजह हंगामा कर रहा था और रोकने ओर पुलिस से हाथापाई शुरू कर दी थी.
यह भी पढ़ें-
बिहार चुनाव: LJP सूत्रों का दावा- पीएम के मसले को लेकर बैकफुट पर नहीं आएगी पार्टी, करती रहेगी समर्थन कांग्रेस बिहार चुनाव से पहले ‘भारत को बांटो के हथकंडे’ पर वापस आई: जेपी नड्डा