(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Election: पुलिस ने नामांकन करने आए प्रत्याशी के समर्थकों पर किया लाठीचार्ज, जानें- क्या है पूरा मामला?
हाजीपुर विधानसभा सीट के लिए एक निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन करने पहुंचे. इस दौरान प्रत्याशी के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे, जिन्हें कन्ट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
हाजीपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के लिए कल आखिरी दिन है. ऐसे में नामांकन के आखिरी दिनों में जिला मुख्यालय में नामांकन के लिए प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ रही है. इसी क्रम में गुरुवार को वैशाली के हाजीपुर विधानसभा सीट के लिए एक निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन करने पहुंचे. इस दौरान प्रत्याशी के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे, जिन्हें कन्ट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
समर्थकों को खदेड़ने के लिए करना पड़ा लाठीचार्ज
मिली जानकारी अनुसार कोरोना काल में निर्दलीय प्रत्याशी सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन के लिए पहुंचे थे. वहीं सभी समर्थक बैरिकेडिंग पार कर कार्यालय में घुसने का प्रयास कर रहे थे. ऐसे में पहले तो मौके पर मौजूद एसडीएम ने प्रत्याशी को जमकर फटकार लगाई. इसके बावजूद समर्थक मौके पर डटे रहे, जिसके बाद पुलिस को उन्हें खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा.