पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है. तीसरे और अंतिम चरण के चनाव में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है मतदाओं को अपने पक्ष में करने के लिए और इसके लिए अंतिम दौर में जमकर प्रचार कर रहे हैं.आखिरी चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. ऐसे में चुनावी सभा से बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने धमदाहा में रैली के दौरान राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 मेरा अंतिम चुनाव होगा.
नीतीश कुमार ने राजनिती से सन्यास का किया ऐलान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धमदाहा में रैली में जनता से कहा कि आप जान लीजिए आज तीसरे चरण के प्रचार का आखिरी दिन है. अब परसों चुनाव है और ये मेरा अंतिम चुनाव है. अंत भला तो सब भला. अब आप बताइए वोट दीजिएगा ना इनको. हम इन्हें जीत की माला समर्पित कर दें. बहुत बहुत धन्यवाद.
नीतीश कुमार के इस ऐलान से राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई और सभी दलों ने अपनी अलग अलग प्रतिक्रियाएं दी.
नीतीश के सन्यास पर बीजेपी ने कही ये बातें
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अंतिम चुनावी सभा के मंच से इस ऐलान ने सबको हतप्रद कर दिया उनके सन्यास के ऐलान पर भाजपा के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा की विपक्ष के आरोप से आहत और पीड़ा में हैं नीतीश कुमार,इसलिए कही ऐसी बात, लेकिन बिहार की जनता उन्हे नही छोड़ेगी.
कांग्रेस ने कही ये बातें
नीतीश के राजनीति से सन्यास के ऐलान पर कांग्रेस के एम एल सी प्रेमचंद मिश्रा ने कहा की बीजेपी के भीतरघात से दुखी हैं नीतीश कुमार,उन्हें अपनी हार दिख रही है इसलिए कही ऐसी बात. उन्हें भविष्य के लिये शुभकामनायें,हम लोगों ने उन्हें दुख नही पहुँचाया. वो खुद अपने कार्यशैली से दुखी हैं.
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाली ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. नीतीश कुमार के इस हार से नीतीश हारेंगे और बिहार जीतेगामहा गठबंधन के जीत के खुशबू ने उड़ाये भाजपा और नीतीश कुमार के नींद,tired और retired नीतीश सरकार की विदाई तय।