पटना : मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव के चुनाव प्रचार के दौरान सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जुबान फिसली और उन्होनें भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी को आइटम कह दिया. कमलनाथ के इस बयान को लेकर मध्य प्रदेश से बिहार तक सियासत तेज हो गई हैं. कमलनाथ के बयान के विरोध में मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौन धरने पर बैठे हैं, तो इंदौर में ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी धरने प्रदर्शन जारी है.ऐसे में भला बिहार कैसे पीछे रहे, और चुनाव में बिहार पहुंची बीजेपी में राज्य सभा सांसद सरोज पांडे ने पांच महिला कार्यकर्ताओं के साथ उपवास कर विरोध जताने का बिगुल फूंक दिया है.


बीजेपी राज्य सभा सांसद सरोज पांडे का ऐलान


बीजेपी की राज्य सभा सांसद सरोज पांडे से मिडिया से मुखातिब होते हुए कहा, आज आपके बीच में बहुत पीड़ा के साथ उपस्थित हुई कि जो बहन बिलख रही हैं ये चुनाव लड़ रही हैं और जो अभद्र टिप्पणी मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सार्वजनिक सभा में करते हैं. उन्हें इसका तनिक अफसोस नही. अभी नवरात्रि का पर्व चल रहा है, शक्ति और भक्ति का पर्व उसमें महिला के साथ ऐसा दुर्व्यवहार. कांग्रेस की अध्यक्ष महिला हैं मगर वो कुछ कहती नही हैं. ऐसे मसले पर राजनीति नही होना चाहिए. बिहार में कांग्रेस हो या आरजेडी वो महिलाओं पर होते अत्याचार को सह देते हैं तभी तो जिस ब्रजेश पांडे को टिकट दिया उन पर पोस्को एक्ट लगा है. आरजेडी ने भी अरूण यादव और राजबल्लभ यादव की पत्नी को टिकट दिया गया है. जो महिला उत्पीड़न के गुनाहगार हैं. कांग्रेस पार्टी की नेता जो महिला है,राजद की नेता राबड़ी देवी क्या कहेंगी अब ये देखना है. प्रधानमंत्री ने बेटियों के लिये कई योजनाएं शुरु की ताकी ऐसी परिस्थितियों से निकल सकें. आज एक अभद्र टिप्पणी जो कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री ने किया उससे महिला बिलख रही हैं. उस महिला के समर्थन में अब इस मंच पर बैठी हम 5 महिलायें उपवास कर अपना विरोध जताएंगें.


कमलनाथ के बयान पर बिहार कांग्रेस ने पल्ला झाड़ा


कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस बयान से बिहार में कांग्रेस अब अपना पल्ला झाड़ती हुई दिख रही है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर की माने तो वह चाहे किसी भी पार्टी का नेता अगर महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह की टिप्पणी करता है तो उसे सहर्ष माफी मांगनी चाहिए और अगर इस तरह के बयान किसी महिला के लिए पूर्व मुख्यमंत्री ने दिया होगा तो उनको भी माफी मांगनी चाहिए, साथ ही बीजेपी पर हमलावर होते हुए यह भी कहा महिला उत्पीड़न और महिलाओं पर अत्याचार सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी में होती है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी का इस तरह का ढोल पीटना अनर्गल लगता है.



आरजेडी ने बयान से किया किनारा




मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान और आरोपियों को टिकट देने पर बिहार में कांग्रेस की सहयोगी राजद ने किया किनारा. राजद के सांसद मनोज झा ने कहा कोई भी दल कोई भी व्यक्ति अशोभनीय  भाषा का इस्तेमाल करता हैं हमें स्वीकार नही. मैं ऑन रिकॉर्ड कह रहा हूं अपने दल के तरफ से,कोई भी पार्टी हो हमें ये भाषा बर्दाश्त नही है,चाहे कोई भी पार्टी और नेता हो, मगर जो लोग कह रहे हैं उनके लिये सौ चूहे खा कर बिल्ली हज को चली. हाथरस हमलोग भूले नही है,देश की जनता भूली नही है और ना ही वहां के मुखिया और विधायक की भाषा भूले हैं.