पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में टिकटों को लेकर चल रहे खींचातान के बीच आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के महागठबंधन से अलग होने का ऐलान कर दिया है. लेकिन महंगठबंधन से अलग होने बाबजूद उनके पार्टी के नेता रात के अंधेरे में चुपचाप नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिल रहे हैं. बता दें कि आरएलएसपी के बड़े नेता माने जाने वाले माधव आनंद ने देर रात तेजस्वी से करीब 4 घंटे तक बातचीत की.


मीडिया के सवालों पर चिढ़े माधव आनंद


इधर, जब माधव आनंद से इस संबंध में सवाल किया गया तो वो खीज गए और कहा कि उनके तेजस्वी से निजी संबंध हैं, इसलिए मिलने आये थे और तेजस्वी के साथ कॉफ़ी भी पी है, ये बात उपेंद्र कुशवाहा को भी पता है. खैर अब माधव आनंद के बात में कितनी सच्चाई है यह तो वक़्त ही बताएगा. लेकिन आधी रात इस तरह विपक्ष के नेता से मिलना कई सवाल खड़ा करता है. बता दें इसके पहले आरएलएसपी के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई नेता पार्टी छोड़ आरजेडी में शामिल हो चुके हैं.


आरएलएसपी में मच सकती है भगदड़


बता दें कि आज ही उपेन्द्र कुशवाहा ने तेजस्वी से अलग होकर बीएसपी के साथ नया मोर्चा बनाया है और नए मोर्चे के गठन के साथ ही उपेन्द्र ने लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की बखिया उधेड़ी थी. वहीं दूसरी ओर रात के अंधेरे में आरएलएसपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता का नेता प्रतिपक्ष से यूं कॉफी पर मिलना पार्टी के अंदर भगदड़ के संकेत दे रहा है.