नालंदा: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों में उम्मीदवारों के खिलाफ अपने ही लोगों द्वारा विरोध का सिलसिला लगातार जारी है. बात एनडीए गठबंधन की हो या फिर महागठबंधन क, सभी पार्टियों में अपने ही उम्मीदवार के खिलाफ विरोध का स्वर गूंज रहा है. इसी कड़ी में जेडीयू के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा बिहारशरीफ के कागजी मोहल्ले में बैठक की गई.


वर्तमान विधायक को हटाने के लिए छेड़ी मुहिम


इस बैठक में स्थानीय विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार की कार्यशैली और उनके क्रियाकलापों से नाराज जेडीयू कार्यकर्ताओं ने चर्चा की. बैठक की अध्यक्षता सरेमरा के जेडीयू वरिष्ठ नेता अरुण कुमार सिंह ने की. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान अस्थावां के जेडीयू विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार को हटाने के लिए हम लोगों ने मुहिम छेड़ी है. इसके पूर्व भी तीन बार बैठक हो चुकी है.


कुछ भी करने को तैयार हैं कार्यकर्ता


उन्होंने कहा कि हमने इस संबंध में संपर्क किया है. यदि इस बार अस्थावां विधानसभा में वर्तमान जेडीयू विधायक को नहीं हटाया गया तो हम लोग सभी जदयू वरिष्ठ नेता किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. लेकिन अभी तक हम नेतृत्व का सम्मान करते हुए आखिरी फैसले को लेकर चुप बैठे हैं.


मौजूदा विधायक पर जताया विश्वास


इधर, अस्थावां के जेडीयू विधायक डॉ. कुमार पर सरमेरा, बिंद, कतरीसराय अस्थावां प्रखंड प्रमुख, प्रखंड अध्यक्ष कई जिप सदस्य समेत कई जेडीयू कार्यकर्ताओं ने बैठक कर विधायक पर आस्था व्यक्त की और इस बार भी अस्थावां विधानसभा से जेडीयू विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार को ही चुनाव लड़ाने का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की बात कही.


जनता के हितों का ख्याल रखते हैं विधायक


जदयू कार्यकर्ताओं ने कहा कि अस्थावां विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास को लेकर काफी सक्रिय रहे हैं. हमेशा जनता के बीच जाकर उनकी जन समस्याओं को सुनने का काम किया है. बात चाहे बाढ़ की हो या कोरोना काल की हमेशा बढ़-चढ़कर लोगों के सुख-दुख में शरीक होने का काम किया हैं.


(इनपुट- राजीव सिंह)