Bihar Election: मधुबनी में दूसरे चरण के चुनाव में 4 सीटों पर होगा मतदान, जानें- कौन, कहां से ठोक रहा ताल?
दूसरे चरण में बिहार के मधुबनी की 10 विधानसभा सीटों में से 4 विधानसभा सीट मधुबनी, राजनगर (सुरक्षित), झंझारपुर और फुलपरास में 3 नवंबर को मतदान होना है. चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल मिलाकर 45 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
मधुबनी: बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में बिहार के मधुबनी की 10 विधानसभा सीटों में से 4 विधानसभा सीट मधुबनी, राजनगर (सुरक्षित), झंझारपुर और फुलपरास में 3 नवंबर को मतदान होना है. चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल मिलाकर 45 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
मधुबनी विधानसभा से मैदान में हैं 12 प्रत्याशी
मधुबनी विधानसभा क्षेत्र से 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इसमें राजद से समीर कुमार महासेठ, VIP पार्टी से सुमन कुमार महासेठ, लोजपा से अरविंद पूर्वे, पलूरल्स से मधुबाला गिरी, भारतीय चेतना पार्टी से अन्नपूर्णा देवी, समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक से अमानुल्लाह खान, शिवसेना से शंकर महासेठ, रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (अठावाले) से दिनेश मंडल और वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अनिता कुमारी, निर्दलीय मिहिर कुमार झा, मोहम्मद निसार अहमद रिजवी निर्दलीय और रामदेव महतो भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं. पिछली बार मधुबनी में राजद के टिकट से लड़ रहे समीर कुमार महासेठ ने भाजपा के टिकट पर लड़ रहे रामदेव महतो को पटकनी दी थी. लेकिन इस बार यह NDA गठबंधन में VIP के खाते में चली गयी जिससे टिकट पर सुमन कुमार महासेठ खड़े हैं. वहीं पिछले बार के उपविजेता और 4 बार मधुबनी का प्रतिनिधित्व कर चुके रामदेव महतो पार्टी से बगावत कर निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं.
राजनगर (सुरक्षित) विधानसभा से मैदान में हैं 10 प्रत्याशी
राजनगर विधानसभा क्षेत्र में 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. राजनगर से 8 प्रत्याशी अपने-अपने पार्टी के सिम्बोल से जबकि मात्र 2 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें वर्तमान विधायक डॉ. रामप्रीत पासवान भारतीय जनता पार्टी से, रामअवतार पासवान राष्ट्रीय जनता दल से, संतोष कुमार पलूरल्स पार्टी से, अरुण कुमार मंडल जागो हिंदुस्तान पार्टी से, गोपाल चौपाल भारतीय चेतना पार्टी से, चन्ने सदाय जनहित किसान पार्टी से, राजाराम चौपाल वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल से, शिव शंकर पासवान समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक से, वहीं जय बंश कुमार राम निर्दलीय और राजेश कुमार निर्दलीय प्रत्याशी ग्रुप में खड़े हैं. पिछली बार राजनगर में भाजपा के टिकट से लड़ रहे डॉ. रामप्रीत पासवान ने 71,614(46.2%) लाया जबकि राजद के टिकट पर लड़ रहे रामअवतार पासवान को 65,372(42.2%) वोट मिले, लेकिन वे 6242 मतों से पिछड़ गए और उन्हें शिकस्त खानी पड़ी थी.
झंझारपुर से मैदान में हैं पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री
झंझारपुर विधानसभा झंझारपुर विधानसभा से कुल 18 प्रत्याशी चुनाव चुनावी अखाड़े में हैं. इनमें नीतीश मिश्रा (भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री) भारतीय जनता पार्टी से, रामनारायण यादव कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से, विरेंद्र कुमार चौधरी (पूर्व सांसद) राष्ट्रीय लोक समता पार्टी से, संजीव कुमार सुमन द पलूरल्स पार्टी से, ओमप्रकाश पोद्दार जनमत पार्टी से, बैदेही कांत शरण अखिल भारतीय मित्र पार्टी से, राजकुमार सदाय बहुजन मुक्ति पार्टी से, रामचंद्र राय जनहित किस पार्टी से, राम शंकर राउत सत्यबहुमत पार्टी से, सदानंद सुमन जनअधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) से, अब्दुल इरफान निर्दलीय, अभय कांत मिश्रा निर्दलीय, गंगा प्रसाद गंगोत्री निर्दलीय, गणपति झा निर्दलीय, बंदना देवी निर्दलीय, मदन कुमार महतो निर्दलीय, राकेश कुमार यादव निर्दलीय एवं लक्ष्मण प्रसाद यादव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं. पिछली बार झंझारपुर में राजद के टिकट से लड़ रहे गुलाब यादव ने 64,320(40.73%) मत लाया, वहीं भाजपा के टिकट पर लड़ रहे नीतीश मिश्रा ने 63486(40.2%) मत लाया और वे मात्र 824 वोट से पीछे राह गए। लेकिन इस बार महागठबंधन में यह सीट कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के खाते में चली गयी, जिससे टिकट पर रामनारायण यादव खड़े हैं.
फुलपरास में पूर्व मंत्री समेत मैदान में हैं 15 प्रत्याशी
फुलपरास विधानसभा से कुल 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हैं. फुलपरास विधानसभा क्षेत्र में शीला कुमारी जनता दल यूनाइटेड से, कृपानाथ पाठक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से, विनोद कुमार सिंह लोजपा से, बृजेश कुमार कुंवर द पलूरल्स से, अशोक सिंह नेशनलिस्ट जनशक्ति पार्टी से, गणेश यादव वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल से, गौरी शंकर यादव जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक से, परवेज आलम पीस पार्टी से, रत्नेश कुमार साहू पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से, रामकुमार यादव समाजवादी जनता दल से, गुलजार देवी निर्दलीय, विजय कुमार निर्दलीय, संजय कुमार सिंह निर्दलीय, हृदय नारायण कामत निर्दलीय और रेखा रंजन यादव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में खड़े हैं. पिछली बार फुलपरास में जदयू के टिकट से लड़ रहे गुलजार देवी ने भाजपा के टिकट पर लड़ रहे रामदेव महतो को पटकनी दी थी. लेकिन इस बार फुलपरास का 3 बार प्रतिनिधित्व कर चुकी गुलजार देवी पार्टी से बगावत कर निर्दलीय ताल ठोक रहीं हैं.
यह भी पढ़ें-
नेताओं के नफरत भरे भाषण, व्यक्तिगत टिप्पणियां स्वस्थ लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं: राजनाथ सिंह बिहार चुनाव: उपेंद्र कुशवाहा बने चुनावी ज्योतिष, जानिए- खुद की बजाय किस नए गठबंधन की बना रहे हैं सरकार