मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है. मुजफ्फरपुर के 6 विधानसभा समेत 78 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इसी बीच मुजफ्फरपुर के औराई विधानसभा से ड्यूटी पर तैनात पोलिंग ऑफिसर की मौत की खबर आ रही है. मिली जानकारी अनुसार औराई विधानसभा क्षेत्र के कटरा प्रखंड अंतर्गत बरहद बूथ संख्या 190 पर पोलिंग ऑफिसर केदार राय की हार्ट अटैक से मौत हो गई है.


सिंचाई विभाग के मेकैनिकल डिविजन में कार्यरत केदार राय की मौत के बाद कुछ देर तक मतदान में बाधित रहा. हालांकि, हथौड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मतदान आरंभ कराया. वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. बता दें कि मृतक के परिजनों को नियमानुकूल 15 लाख की राशि मुआवजे के रूप में दी जाएगी.


घटना के संबंध में एसडीएम कुंदन कुमार ने बताया कि औराई बूथ संख्या 190 में चुनाव करवाने आये केदार राय की मौत हो गई है. उनकी तबियत खराब होने की सूचना मिलने पर उन्हें एसकेएमसीएच भिजवाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत होने की बात बताई. एसडीएम ने बताया कि मृतक के परिजनों को चुनाव आयोग के गाइड लाइन के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- 


बिहार चुनाव: अंतिम चरण के चुनाव में पप्पू यादव, मुकेश सहनी सहित ये नामचीन चेहरे हैं मैदान में


Bihar Election: सुशील मोदी ने RJD पर कसा तंज, कहा- न लालू को मिली जमानत, न पार्टी को मिलेगी सत्ता