बिहार चुनावः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की जनता से खास अपील, कहा 'पहले मतदान, फिर जलपान'
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान शुरू हो गए हैं. वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करके वोटिंग के दौरान लोगों को कोरोना से बचाव के लिए कहा है.
नई दिल्लीः बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करके वोटिंग के दौरान लोगों को कोरोना से बचाव के लिए कहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट के माध्यम से सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की है कि वह लोकतंत्र के पावन पर्व में अपनी हिस्सेदारी पूरी सतर्कता के साथ निभाएं. इसके साथ ही मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने की भी बात प्रधानमंत्री मोदी ने की है.
बिहार चिनाव में पहले चरण की वोटिंग के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की जनता से खास अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, ''बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें. दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें. याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!''
वहीं पहले चरण की वोटिंग के बीच एलजेपी नेता चिराग पासवान ने सुबह सुबह नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. चिराग पासवान ने कहा है कि नीतीश कुमार चुनाव के बाद महागठबंधन के साथ जाने की तैयारी कर रहे हैं. चिराग ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार को दिया गया हर एक वोट बिहार को कमजोर के साथ ही बर्बाद कर देगा.बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है।
सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें। दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें। याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान! — Narendra Modi (@narendramodi) October 28, 2020
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''आदरणीय नीतीश कुमार जी को दिया गया एक भी वोट ना सिर्फ़ बिहार को कमजोर और बर्बाद करेगा बल्कि आरजेडी और महागठबंधन को मज़बूत करेगा. चुनाव के परिणामों के बाद भाजपा को छोड़ आरजेडी के साथ जाने की तैयारी कर चुके हैं साहब। आरजेडी के आशीर्वाद से पहले भी सरकार बना चुके हैं।#असम्भवनीतीश'' इसे भी पढ़ेंः मुंगेर: दुर्गा विसर्जन में हुई हिंसा के विरोध में वोटिंग का बहिष्कार, कांग्रेस-BJP ने अधिकारियों पर की कार्रवाई की मांग बिहार: क्या JDU का खेल बिगाड़ सकती है चिराग पासवान की LJP? जानें इस बार के चुनाव की खासियतआदरणीय @NitishKumar जी को दिया गया एक भी वोट ना सिर्फ़ बिहार को कमजोर और बर्बाद करेगा बल्कि आर॰जे॰डी॰ व महागठबंधन को मज़बूत करेगा।चुनाव के परिणामों के बाद भाजपा को छोड़ आर॰जे॰डी॰ के साथ जाने की तैयारी कर चुके है साहब।आर॰जे॰डी॰ के आशीर्वाद से पहले भी सरकार बना चुके है।#असम्भवनीतीश
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 28, 2020