Bihar Election: वोट मांगने गए नीतीश सरकार के मंत्री का जनता ने किया विरोध, पूछा- 15 साल कहां थें?
नीतीश सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार शनिवार को जनसंपर्क के लिए नगर के ही अमर छतौनी मुहल्ले में पहुंचे थे, जहां आक्रोशित लोगों ने मंत्री जी को घेर लिया और जमकर नारेबाजी की.
मोतिहारी: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार का दौर जारी है. सभी पार्टियों के प्रत्याशी जनता को अपने पक्ष में करने के लिए लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. हालांकि, इस दौरान जनता नेता जी से उनके काम का हिसाब मांगकर उनकी खूब फजीहत कर रही है. ताजा मामला मोतिहारी का है, जहां बीजेपी के कला एवं संस्कृति मंत्री और मोतिहारी नगर के निवर्तमान विधायक प्रमोद कुमार को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा.
दरअसल, नीतीश सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार शनिवार को जनसंपर्क के लिए नगर के ही अमर छतौनी मुहल्ले में पहुंचे थे, जहां आक्रोशित लोगों ने मंत्री जी को घेर लिया और उसी टूटे हुए रास्ते से जाने के लिया दवाब बनाने लगे जो रास्ता तालाब में तब्दील हो चुका है. आक्रोशित लोगों का कहना था कि जिस समस्या से जनता रोज जूझ रही है आज उसी रास्ते से इनको भी जाना होगा.
इस बात को लेकर काफी देर तक बहस हुई, जिसके बाद नेताजी को उसी रास्ते से आगे जाना पड़ा. इस बीच जनता जब नेताजी से पंद्रह वर्षों का हिसाब मांगना शुरू किया तो नेताजी गुस्सा गए. दरअसल, जनता का आक्रोश इस बात से है कि नेता जी 15 साल क्षेत्र के विधायक हैं, सरकार में मंत्री हैं उसके बावजूद विकास का कोई काम नहीं किया है.