बिहार चुनाव: बिहार चुनावों में पहली बार उम्मीदवार उतारने वाली पुष्पम प्रिया की प्लूरल्स पार्टी ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर पुष्पम प्रिया की पार्टी ने मांग की है कि केंद्रीय चुनाव आयोग को निर्देश दिया जाए कि उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को एक ही चुनाव सिंबल दिया जाए और उनकी पार्टी को मान्यता दी जाए. याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने केंद्रीय चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.


दिल्ली हाई कोर्ट में दायर याचिका में प्लूरल्स पार्टी की तरफ से कहा गया था कि केंद्रीय चुनाव आयोग को निर्देश दिया जाए कि उनको बिहार में चुनाव लड़ने के लिए एक कॉमन सिंबल दिया जाए. प्लूरल्स पार्टी ने कॉमन सिंबल के तौर पर चेस बोर्ड देने की मांग की थी. याचिका में यह भी मांग की गई है कि प्लूरल्स पार्टी उम्मीदवारों को नामांकन दायर कर 28 अक्टूबर को होने वाले पहले चरण के मतदान में उतरने की अनुमति दी जाए. क्योंकि पुष्पम प्रिया की प्लूरल्स पार्टी का दावा है कि उन्होंने चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक 8 अक्टूबर से पहले ही पार्टी को मान्यता देने की सारी प्रक्रिया पूरी कर दी थी लेकिन फिर भी उनकी पार्टी को मान्यता नहीं दी गई.


मामले की अगली सुनवाई 21 दिसंबर को


पुष्पम प्रिया की प्लूरल पार्टी की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्रीय चुनाव आयोग से 4 हफ्ते में जवाब देने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 21 दिसंबर को होगी. पुष्पम प्रिया चिंता यह है कि अब जब इस मामले की अगली सुनवाई होगी तब तक तो बिहार चुनाव संपन्न होकर नतीजे भी सामने आ चुके होंगे और नई सरकार भी शपथ ले चुकी होगी.


पुष्पम प्रिया की प्लूरल्स पार्टी की तरफ से बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए कुल 61 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था. लेकिन चुनाव आयोग ने दस्तावेजों को देखने के बाद 61 में से 28 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए थे. इसके चलते पहले चरण के मतदान के लिए प्लूरल्स पार्टी की तरफ से 33 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस बीच पुष्पम प्रिया ने दूसरे चरण के मतदान के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया. वहीं प्लूरल्स पार्टी ने अपना घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है.


गौरतलब है 243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा के लिए 3 चरणों में चुनाव होना है. पहला चरण 28 नवंबर को तो दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होगा. वहीं आखिरी चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा जिसके बाद 10 नवंबर को तस्वीर साफ होने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें-


लालू यादव के घर पहुंचे चिराग के भाई और LJP सांसद प्रिंस राज, सियासी गलियारे में हलचल


लालू यादव का अनोखे अंदाज में नीतीश पर तंज, कहा- 'पलटू राम तक ये कुर्सी पहुंचा देना'