Bihar Election: राजनाथ सिंह ने कहा- पूरा POK है भारत का हिस्सा, इस बात को समझ ले पाकिस्तान
चुनावी सभा संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को एक बात स्पष्ट रूप से समझ लेनी चाहिए कि पूरा पीओके भारत का है और आज भी हम पीओके को भारत का हिस्सा मानते हैं.
मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए कल चुनाव प्रचार थम जाएगा. ऐसे में सभी पार्टियों के नेता जोर-शोर से चनाव प्रचार में लगे हुए हैं. इसी क्रम में बुधवार को देश के रक्षा मंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक राजनाथ सिंह बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा संबोधित की.
चुनावी सभा संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, " पाकिस्तान को एक बात स्पष्ट रूप से समझ लेनी चाहिए कि पूरा पीओके भारत का है और आज भी हम पीओके को भारत का हिस्सा मानते हैं. भविष्य में भी यह भारत का हिस्सा ही बना रहेगा. यह है हमारी संसद का संकल्प है ." मुजफ्फरपुर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा के दौरान धारा 370 और राम मंदिर के निर्माण को लेकर केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम चाहते थे कि देश का बंटवारा हिंदू और मुसलमान के आधार पर नहीं हो लेकिन अंग्रेजों के साजिश के तहत देश की कुछ ताकतों ने इस का बंटवारा करवाया, जिसके बाद हिंदुओं के देश हिंदुस्तान बना और मुसलमानों का देश पाकिस्तान बना.
वहीं, उन्होंने भाजपा और जदयू की गठबंधन पर बोला कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं. लेकिन, जिस प्रकार क्रिकेट में सचिन और सहवाग की जोड़ी है, उसी प्रकार भाजपा-जदयू का गठबंधन है. मालूम हो कि मुजफ्फरपुर जिले में चुनाव के आखिरी चरण में 6 विधानसभा सीटों का चुनाव होना है, जिसमें नगर विधानसभा भी शामिल है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Election: सीएम नीतीश कुमार बोले- 'किसी में दम नहीं कि हमारे लोगों को देश से बाहर कर दे' Bihar Elections: इन 10 ट्वीट के ज़रिए बिहार के लोगों से पीएम मोदी ने कही ये बात