Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव की सभी सीटों पर रुझान आ चुके हैं. एनडीए और महागठबंधन के बीच सीटों का अंतर काफी बढ़ गया है. अब बीजेपी और जेडीयू का एनडीए आगे है. एनडीए अब 127 और महागठबंधन 105 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं चिराग पासवान की एलजेपी 2 और अन्य 9 पर आगे हैं. जबकि शुरुआती रुझानों में तेजस्वी का महागठबंधन आगे चल रहा था.


अभी तक के रूझानों के मुताबिक, कई विधानसभा सीटों पर कांटे की टक्कर चल रही है. बिहारीगंज में कांग्रेस आठ वोटों से आगे चल रही है. कसबा में एलजेपी पांच वोटों से आगे हैं. छपरा में आरजेडी छह वोटों से आगे चल रही है. यानी इन सीटों पर कांटे की टक्कर चल रही है. अभी तक हुई मतगणना के मुताबिक, हसनपुर विधानसभा सीट पर राजद नेता तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं. वहीं राघोपुर से तेजस्वी यादव भी आगे चल रहे हैं.


बिहार के चुनाव नतीजों पर शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि लगता है अब लोग बिहार में जंगलराज खत्म कर रहे हैं. राज्य में अब तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी. कोरोना वायरस महामारी को खत्म करने के लिए सरकार नाकाम रही है, इसलिए जनता इस बार नाराज दिखाई दे रही है.


एग्जिट पोल के आंकड़े क्या थे?
एबीपी न्यूज सी वोटर के एग्जिट पोल में एनडीए को 104 से 128 सीटों, महागठबंधन को 108 से 131 सीटें और एलजेपी को एक से तीन सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. वहीं अन्य के खाते में चार से आठ सीटें जा सकती हैं. एग्जिट पोल सामने आया है कि इस बार बिहार चुनाव में वोटर्स ने बदलाव की बयार लाने का मन बना लिया है.


ये भी पढ़ें-
Bihar Election 2020 Results LIVE: वोटों की गिनती शुरू, जानिए नीतीश और तेजस्वी में कौन आगे

MP By-Election 2020 Results Live: मध्य प्रदेश में शिवराज बचाएंगे सरकार या कमलनाथ करेंगे वापसी, वोटों की गिनती शुरू