पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. बांकीपुर सीट से बीजेपी के मौजूदा विधायक नितिन नवीन ने शत्रुघ्‍न सिन्‍हा के बेटे और कांग्रेस उम्मीदवार लव सिन्‍हा को अब पीछे छोड़ दिया है. सुबह लव सिन्हा ने छह हजार वोटों से बढ़त बना रखी थी, लेकिन अब सिन्हा नौ हजार वोटों से पीछे हो गए हैं.


लव ने कांग्रेस में शामिल होकर से बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में अपनी राजनीति करियर की शुरुआत की है. ये विधानसभा सीट पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. यहां से शत्रुघ्‍न सिन्‍हा को साल 2009 और 2014 में दो बार संसद चुना जा चुका है.


रुझानों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी
बीजेपी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. ताजा रुझानों के मुताबिक, अब बीजेपी और जेडीयू का एनडीए 128 सीटों पर आगे है. वहीं आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट का महागठबंधन 104 सीटों पर आगे है. जबकि चिराग पासवान की एलजेपी दो सीटों और अन्य 9 सीटों पर आगे हैं. बहुमत के लिए 122 सीटों का होना जरूरी है. लगातार आंकड़ों में हल्की चढ़त-बढ़त देखी जा रही है और सबकी निगाहें इस बात पर लगी हुई हैं कि बिहार का फाइनल आंकड़ा क्या होगा.


बिहार के नतीजों को देखकर चुनावी एक्सपर्ट भी हैरान हैं. शुरुआती रुझान में जब पोस्टल बैलट खुल रहे थे तब महागठबंधन को बढ़त दिख रही थी. उस वक्त कहा जा रहा था कि अगर अभी यह हाल है तो आगे जाकर यह नंबर बीजेपी और जेडीयू के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है. गिनती के शुरुआती एक घंटे में महागठबंधन ने बढ़त बना कर रखी थी. एनडीए ने जब 100 का आंकड़ा भी पार नहीं किया था उस वक्त महागठबंधन को बहुमत मिल चुका था. लेकिन धीरे धीरे जैसे ईवीएम खुलने शुरू हुए तब एनडीए का पड़ला भारी होना शुरू हो गया.


ये भी पढ़ें-
Bihar Election 2020 Results LIVE: वोटों की गिनती शुरू, जानिए नीतीश और तेजस्वी में कौन आगे


MP By-Election 2020 Results Live: मध्य प्रदेश में शिवराज बचाएंगे सरकार या कमलनाथ करेंगे वापसी, वोटों की गिनती शुरू