Bihar Election Result 2020: अब तक के रुझानों में RJD नंबर एक पार्टी, सबसे ज्यादा सीटों पर आगे
बीजेपी को 72 सीट अभी तक मिलती हुई दिखाई दे रही है और वह दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है. वहीं नीतीश की जेडीयू तीसरे स्थान पर है. जेडीयू को अब तक 39 सीट मिलती हुई दिख रही है.
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे अभी भी साफ नहीं है. खबर लिखे जाने तक बिहार में 119 सीटों पर NDA तो वहीं महागठबंधन 116 सीटों पर आगे हैं. वहीं आठ सीट अन्य के खाते में जाती हुई दिख रही है. इस वक्त चुनाव आयोग के आंकड़ें के मुताबिक राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ी पार्टी है. RJD इस वक्त 78 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है.
वहीं बीजेपी को 72 सीट अभी तक मिलती हुई दिखाई दे रही है और वह दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है. वहीं नीतीश की जेडीयू तीसरे स्थान पर है. जेडीयू को अब तक 39 सीट मिलती हुई दिख रही है.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम 6 बजे तक 3 सीटों पर 200 वोटों का अंतर, 9 सीटों पर 500 वोटों का अंतर, 17 सीटों पर 1000 वोटों का अंतर, 33 सीटों पर 2000 वोटों का अंतर, 48 सीटों पर 3000 वोटों का अंतर और 68 सीटों पर 5000 वोटों का अंतर है.
देर रात आएंगे नतीजे
बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम का इंतजार कर रहे लोगों को अभी काफी इंतजार करना होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक कोरोना संकट की वजह से वोटों की गिनती देर रात तक चलेगी. कोरोना की वजह से गिनती के नियमों में बदलाव किया गया है. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि काउंटिंग के दौरान कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन किया गया है. 14 की जगह सात टेबल ही काउंटिंग हॉल में हैं. औसतन 35 राउंड वोटों की गिनती होगी. देर रात तक नतीजे आ सकते हैं.