औरंगाबाद: जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुआ विधानसभा चुनाव इस वर्ष काफी रोचक रहा. इस चुनाव में जहां कई मिथक टूटे तो कई कीर्तिमान भी स्थापित हुए. जिले के सभी छह विधानसभा में खड़े हुए 78 प्रत्याशियों में 65 प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा पाए. जमानत जब्त की सूची में रफीगंज में एक मात्र निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद सिंह रहे जो राजद छोड़कर सभी दलीय उम्मीदवारों से अधिक मत लाकर दूसरे स्थान पर रहे.


इस विधानसभा क्षेत्र में जदयू, लोजपा, रालोसपा, जनाधिकार पार्टी सहित 15 प्रत्याशियों में 13 प्रत्याशियों की जमानत जप्त जब्त हो गई. वहीं, ओबरा में दूसरे स्थान पर रहे लोजपा प्रत्याशी प्रकाशचंद्रा को छोड़कर जदयू, स्वराज पार्टी, जनाधिकार पार्टी सहित 10 प्रत्याशियों में 8 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई.


गोह में भाजपा के मनोज शर्मा और रालोसपा के डॉ. रणविजय कुमार को छोड़कर 17 प्रत्याशियों में 14 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी. नबीनगर में दूसरे स्थान पर जदयू प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार सिंह को छोड़कर 13 प्रत्याशियों में शेष सभी 11 प्रत्याशियों के जमानत जब्त हो गए. औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में दूसरे स्थान पर रहे भाजपा के रामाधार सिंह को छोड़कर बसपा के प्रत्याशी अनिल कुमार सहित 7 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी.


इस विधानसभा क्षेत्र में 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े थे. कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में दूसरे स्थान पर रहे हम प्रत्याशी श्रवण भुइयां को छोड़कर 2010 से 2015 तक जदयू के विधायक रहे निर्दलीय चुनाव लड़ रहे ललन राम सहित 12 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी. इस विधानसभा में कुल 14 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे.


यह  भी पढ़ें - 


Bihar Election Result: संजय राउत ने तेजस्वी को बताया 'मैन ऑफ द मैच', NDA सरकार की स्थिरता पर जताया संदेह

Bihar Election: पूर्व CM उमा भारती ने कहा- तेजस्वी संभाल सकते हैं बिहार, लेकिन थोड़े बड़े होने के बाद