Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव में अब नतीजे आने शुरू हो गए हैं. हालांकि अभी भी वोटों की गिनती जारी है. इसी बीच रिपोर्ट के मुताबिक परसा सीट पर मतगणना पूरी हो गई है और इस सीट से जेडीयू के टिकट पर लड़ने वाले लालू के समधी चंद्रिका राय हार गए हैं. इस सीट पर RJD के छोटे लाल राय जीते हैं.


बता दें कि चंद्रिका राय बिहार में पूर्व मंत्री रहे हैं. वह विधानसभा चुनाव 2020 में सारण जिले के परसा (Parasa) से चुनाव लड़े थे. वह छह बार विधायक रहे हैं और वह कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय के बेटे हैं. चंद्रिका राय ने 1985 और फरवरी 2005 के चुनावों के बीच पांच बार परसा सीट जीती. राय ने 1985 में परसा निर्वाचन क्षेत्र से राजनीति में प्रवेश किया. बिहार की राजनीति में अब वे एक नामी चेहरा रहे हैं.

बता दें कि हाल में ही चंद्रिका राय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला था. वहीं, चुनाव में बहुमत से एनडीए की जीत होने की बात कही थी.तेजस्वी यादव की ओर से 10 लाख नौकरी देने के वादे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि रोजगार को केवल मुद्दा बनाया जा रहा है. उन्होंने ऐसे ही बक दिया है कि पहले कैबिनेट में 10 लाख नौकरियां देने का काम करेंगे. मैं भी एलान करता हूं कि आज ही 11 लाख नौकरी दे दूंगा आप मुझे मुख्यमंत्री बना दें. लेकिन ऐसा होने वाला हैं क्या ?

बेटी ऐश्वर्या राय की ओर से चुनाव प्रचार करने के संबंध में उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या मेरी बेटी है और बेटी धर्म निभाते हुए वो सिर्फ मेरे लिए वोट मांग रही है. बेटी होने के नाते उन्होंने मेरे लिए चुनाव प्रचार किया. मैं तो नहीं चाहता था कि वो चुनाव करे, लेकिन उसने कहा कि नहीं मैं आपके लिए वोट मांगने जाऊंगी. ऐसे में मुझे लगता है उसको निश्चित रूप से लोगों का आशीर्वाद मिलेगा.

उन्होंने कहा कि मैं परसा में 35 सालों से राजनीति में हूं. कई बार जीता, एक-दो बार हारा भी, लेकिन इस क्षेत्र को छोड़ने का काम नहीं किया. यहां के लोग मुझसे बहुत प्रभावित हैं. थोड़ी बहुत संपर्क की कमी हुई होगी, इसके कारण जो नाराजगी थी उसको दूर कर दिया गया है.