पटना: बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना जारी है. चुनाव आयोग ने अबतक 104 सीटों के रुझान जारी कर दिए हैं. इन 104 सीटों में बीजेपी सबसे ज्यादा 28 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा आरजेडी 29, कांग्रेस 12, बीएसपी 2, एआईएमआईएम 2, एलजेपी 3, लेफ्ट पार्टियां 5 और वीआईपी 4 सीटों पर आगे चल रही है.


बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में तीन चरणों में हुए मतदान की मंगलवार को मतगणना आज सुबह 8 ही शुरू हो गई. सभी मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. कोरोना संक्रमण काल के प्रोटोकाल का पालन करते हुए राज्य के 38 जिला मुख्यालय में मतगणना के लिए 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.


मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था


बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, पूर्वी चंपारण, सीवान, बेगूसराय और गया में तीन-तीन नालंदा, बांका, पूर्णिया, भागलपुर, दरभंगा, गोपालगंज, सहरसा में दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. 55 मतगणना केंद्रों में 414 हॉल बनाए गए हैं. सभी मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. उन्हीं लोगों को मतदान केंद्रों पर जाने दिया गया है, जिनके पास आवश्यक पास है.


पटना के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना पटना के ए एन कॉलेज में हो रही. पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. बिहार में तीन चरणों 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को मतदान हुआ था. 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 122 सीटें आवश्यक है.


यह भी पढ़ें-


Bihar Election Region wise Results: बिहार के अलग अलग क्षेत्रों में कौन आगे कौन पीछे, जानिए- आंकड़ों की जुबानी