(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Election Result: इंटरनेशनल शूटर श्रेयसी सिंह ने 41 हजार वोटों से जमुई सीट पर RJD MLA को दी मात
श्रेयसी सिंह ने इस सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी प्रकाश को 41 हजार से अधिक मतों से हराया है. श्रेयसी को 79,156 मत प्राप्त हुए जबकि प्रकाश को 38,147 वोट प्राप्त हुए.
जमुई: कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल विजेता और स्टार शूटर श्रेयसी सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव में जमुई सीट पर भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की. पहली बार चुनाव लड़ रही श्रेयसी ने इस सीट पर वर्तमान राजद विधायक विजय प्रकाश को मात दी है. चुनाव आयोग के सूत्रों ने यह जानकारी दी है.
श्रेयसी सिंह ने इस सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी प्रकाश को 41 हजार से अधिक मतों से हराया है. श्रेयसी को 79,156 मत प्राप्त हुए जबकि प्रकाश को 38,147 वोट प्राप्त हुए. 27 वर्षीय श्रेयशी सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी हैं जो कभी नीतीश कुमार के सहयोगी रहे थे, लेकिन बाद में राहें अलग कर ली थी. श्रेयसी की मां पुतुल कुमारी ने 2014 के चुनाव में बांका सीट से लोकसभा चुनाव जीता था.
मालूम हो कि एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान जो जमुई से सांसद से हैं उन्होंने भी जमुई की जनता से श्रेयशी के पक्ष में वोट करने की अपील की थी. भाजपा उम्मीदवार होने के बावजूद चिराग ने अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से श्रेयशी का साथ देने और उसे जिताने की गुहार लगाई थी.