बिहार: नीतीश मंत्रिमंडल के इतने विभागों में होंगे नए मंत्री, पुराने मंत्रियों को मिली है हार
बिहार विधानसभा 2020 के चुनाव में नीतीश कैबिनेट के 8 मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है.
![बिहार: नीतीश मंत्रिमंडल के इतने विभागों में होंगे नए मंत्री, पुराने मंत्रियों को मिली है हार Bihar Election Result: Know how big new cabinet of nitish Kumar will be...many minister of nitish govt lost this election ann बिहार: नीतीश मंत्रिमंडल के इतने विभागों में होंगे नए मंत्री, पुराने मंत्रियों को मिली है हार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/25015747/Nitish-Kumar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है. मुख्यमंत्री कौन, के अटकलों पर भी विराम लग गई है और ये घोषणा आधिकारिक तौर पर कर दिया गया है कि एनडीए के सरकार गठन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हीं नए कैबिनेट का गठन होना है और अगर पिछले कार्य काल के मंत्रियों की बात करें तो उन्हे फिर से मौका दिया गया तो 8 विभागों में नए मंत्रियों को भी अवसर मिल सकता है मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के नामों की घोषणा के बाद विभागीय मंत्रियों को लेकर अटकलें शुरू हो गई है चूंकि बिहार विधानसभा 2020 के चुनाव में नीतीश कुमार कैबिनेट के 8 मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है.
नीतीश सरकार के इन मंत्रियों को मिली हार
नीतीश सरकार के आठ मंत्रियों को इस विदान सभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. ये विभाग अब खाली पड़े हैं जिनमें शिक्षा विभाग जहां शिक्षा मंत्री कृष्णा नंदन वर्मा को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा, वहीं परिवहन विभाग के मंत्री संतोष कुमार निराला भी चुनाव हार गए, ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार और समाज कल्याण विभाग मंत्री रामसेवक सिंह को भी करारी हार मिली तो विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री जय कुमार सिंह भी चुनाव हार गए इनके अलावा आवास विभाग के मंत्री सुरेश शर्मा के हार जाने से विभाग खाली हो गई है तो अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री फिरोज अहमद और नगर विकास एवं खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री बृजकिशोर बिंद भी इस चुनाव में हार गए है. इन मंत्रियों के चुनाव में हार जाने के बाद कुल आठ मंत्री पद रिक्त पड़े हैं अब ये बात भले हीं थोड़ी पेचीदी होगी कि किस विभाग का मंत्री कौन होगा या फिर किसे फिर से वापस वही मंत्रालय मिलेगी, बहरहाल अब मंत्रीपरिषद के गठन के बाद इन तमाम अटकलों पर विराम लगेगी लेकिन इतना तो साफ है कि इन अठ पदों के लिए नए चेहरों को नए मंत्रिमंडल में जगह जरुर मिलेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)