- हिंदी न्यूज़
-
राज्य
-
बिहार
Bihar Election Result LIVE: नीतीश कुमार के नेतृत्व में संकल्प को सिद्ध करेंगे- पीएम मोदी
Bihar Election Result LIVE: नीतीश कुमार के नेतृत्व में संकल्प को सिद्ध करेंगे- पीएम मोदी
Bihar Election 2020 Result, Vote Counting LIVE Updates: बिहार में सभी 243 विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित हो गए हैं. प्रदेश में सत्ताधारी एनडीए ने 125 सीटें जीत ली हैं और बहुमत का जादुई आंकड़ा प्राप्त कर लिया है. वहीं, विपक्षी महागठबंधन ने 110 सीट जीती हैं. एनडीए में शामिल बीजेपी ने 74 सीटों पर, जेडीयू ने 43 सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी ने 4 सीटों पर और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने भी 4 सीटों पर जीत दर्ज की है. बिहार चुनाव से जुड़ी पल पल की अपडेट्स के लिए एबीपी न्यूज़ पर बने रहें.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
11 Nov 2020 08:12 PM
ममता बनर्जी का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि मौत के खेल से मत नहीं मिलते. दीवार पर लिखी इस बात को पढ़ लेना चाहिए.
बिना कांग्रेस का नाम लिए पीएम मोदी ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि परिवारवाद लोकतंत्र के लिए खतरा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं बिहार के अपने भाइयों और बहनों से कहूंगा, आपने एक बार फिर सिद्ध किया है कि बिहार क्यों लोकतंत्र की ज़मीन कहा जाता है. आपने फिर सिद्ध किया है कि वाकई बिहारवासी पारखी भी हैं और जागरूक भी.”
बिहार के नतीजों पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार तो सबसे खास है. बिहार की जनता ने जो भरोसा दिखाया है. ये दिखाता है बिहार के जन-जन में एनडीए में विश्वास है. सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र की जीत हुई है. आत्मनिर्भर बिहार के लिए प्यार मिला है. नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में संकल्प को सिद्ध करेंगे. बिहार के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि आज देश, भारतीय जनता पार्टी पर जो स्नेह दिखा रहा है, एनडीए पर जो स्नेह दिखा रहा है उसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि बीजेपी ने, एनडीए ने देश के विकास को लोगों के विकास को अपना सर्वोपरि लक्ष्य बनाया हुआ है. हम हर वो काम करेंगे जो देश को आगे ले जाए.
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश का विकास, राज्य का विकास, आज सबसे बड़ी कसौटी है और आने वाले समय में भी यही चुनाव का आधार रहने वाला है. जो लोग ये नहीं समझ रहे, इस बार भी उनकी जगह-जगह जमानत जब्त हो गयी है. अगर देश के नौजवानों को सबसे ज्यादा भरोसा किसी पर है तो बीजेपी है. अगल कोई दलितों-शोषितों की आवाज है तो वह बीजेपी है. देश के मध्यम वर्ग के सपने को पूरा करने के लिए काम कर रहा है तो वो बीजेपी है. महिलाओं की गरिमा सुनिश्चित करने के लिए जिस पार्टी पर भरोसा किया जा रहा है वो बीजेपी है.
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के भारत के नागरिक, बार-बार अपना संदेश स्पष्ट कर रहे हैं कि अब सेवा का मौका उसी को मिलेगा, जो देश के विकास के लक्ष्य के साथ ईमानदारी से काम करेगा. हर राजनीतिक दल से देश के लोगों की यही अपेक्षा है कि देश के लिए काम करे और देश के काम से मतलब रखे.
पीएम मोदी ने कहा, “बीजेपी पूर्व में जीती, मणिपुर में कमल का झंडा फहरा दिया. भारतीय जनता पार्टी पश्चिम में जीती, गुजरात में जीती. बीजेपी को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में विजय प्राप्त हुई और बीजेपी को दक्षिण में कर्नाटक-तेलंगाना में सफलता मिली.”
पीएम मोदी ने कहा कि कल जो चुनाव नतीजे आए वो लोकसभा चुनाव में आए नतीजों का का व्यापक विस्तार हैं.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं देश की जनता का आभार जताता हूं और धन्यवाद व्यक्त करता हूं. पूरे देश की नजरें टीवी स्क्रिन पर थीं. चुनाव के नतीजों में हार जीत अपनी जगह है. चुनाव की ये प्रक्रिया हर भारतीय के लिए गौरव का विषय है. इस चुनाव को सफलता पूर्वक और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग, सुरक्षाकर्मी और स्थानीय प्रशासन भी प्रशंसा के हकदार हैं. कोरोना के कारण मतदान होगा, इस सोच को जनता ने नकार दिया, यही लोकतंत्र की ताकत है. इस संकट के बीच भी इतना बड़ा चुनाव करार भारत की ताकत पहचान कराई है. इन चुनाव परिणामों में बीजेपी को, एनडीए को अपार जनसमर्थन मिला है. इसके लिए कार्यकर्ताओं को जितनी बधाई दी जाए कम है.
जेपी नड्डा ने कहा, “कल सम्पन्न हुआ चुनाव केवल बिहार के चुनाव नहीं थे, ये लद्दाख से लेकर तेलंगाना और कर्नाटक, गुजरात और मध्यप्रदेश से लेकर मणिपुर तक के उपचुनाव भी थे. इन चुनावों में बिहार समेत जिस तरह की जीत भारत की और बिहार की जनता ने दी है, उसके लिए कोटि कोटि धन्यवाद.”
सबसे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश और समाज को आगे बढ़ाने के लिए जो काम किया है वो देश के नई दिशा देने वाला था. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव समेत दूसरे राज्यों के उपचुनावों में जनता ने जो समर्थन दिया है उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद. ये कोरोना काल के समय का चुनाव था. ये मुश्किल था और हमारे सामने एक प्रश्नवाचक चिह्न था. लेकिन जनता ने एक स्वर से ‘कमल’ के निशान पर मुहर लगाकर पीएम मोदी के काम पर विश्वास जताया. कोरोना का संक्रमण ने शक्तिशाली देशों के नेतृत्व पर सवाल खड़ा किया. लेकिन पीएम मोदी ने सही समय पर लॉकडाउन का बोल्ड फैसला लिया. जिस दिन लॉकडाउन लगा था उस समय एक टेस्टिंग लैब हुआ करती थी. लेकिन लॉकडाउन के समय पीएम मोदी ने व्यवस्था को मजबूत किया.
पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फूल देकर उनका स्वागत किया. थोड़ी देर बाद पीएम मोदी का भाषण होगा.
जेपी नड्डा के बाद बीजेपी मुख्यालय पर गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित पार्टी के कई सीनियर नेता पहुंच चुके हैं. अब पीएम मोदी के वहां पहुंचने का इंतजार हो रहा है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम पर मुहर लगाई है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी के मुख्यालय पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. थोड़ी देर में पीएम नरेंद्र मोदी भी वहां पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं को ‘विजय संदेश’ देंगे.
बीजेपी मुख्यालय में समारोह के बाद पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक होगी. इस बैठक में बिहार के लिए पर्यवेक्षक चुने जाएंगे.
दलाई लामा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जीत की बधाई दी है. दलाई लामा लिखा, “मैं प्रार्थना करता हूं कि बिहार के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने में जो भी चुनौतियां हैं, उन्हें पूरा करने में आप सफल होंगे.”
बीजेपी बिहार चुनाव में सफलता मिलने के बाद अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे रही है. पार्टी के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यी विधानसभा में 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य तय किया है और बिहार चुनाव होने के बाद अब उसका पूरा ध्यान राजनीतिक रूप से अहम पश्चिम बंगाल पर होगा जो 42 सदस्यों को लोकसभा भेजता है, यह संख्या बिहार से दो अधिक है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने बिहार में एनडीए की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए बुधवार को कहा कि इस पूर्वी राज्य में लोगों का गठबंधन पर भरोसा बरकरार है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सुशासन के चलते राज्य प्रगति की राह पर है. डीएमके अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भी नीतीश कुमार को एक बार फिर बिहार का मुख्यमंत्री चुने जाने पर 'हार्दिक' बधाई दी.
कांग्रेस नेता ऋषि मिश्रा ने बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा की वजह से आज हमारी सरकार नहीं बनी. 40 सालों से आप मिथिलांचल में राजनीति कर रहें. आरजेडी ने आपको 70 सीट दी और आप 19 सीट ही जीतें, आप से अच्छा प्रदर्शन लेफ्ट पार्टी करती है. मेरा सोनिया जी से निवेदन है कि आप हम कांग्रेसियों को बचा लीजिए.”
दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय में तैयारियां शुरू हो गई हैं. करीब छह-सवा छह बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पहुंचेंगे और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. मंच को तैयार किया जा रहा है. पोस्टर लगाए जा रहे हैं और रंगोली बनाई जा रही है. जो भी कार्यकर्ता वहां मौजूद हैं वो बीजेपी जिंदाबाद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. एक कार्यकर्ता ने कहा कि ये जीत विकास की जीत है. बिहार की जनता ने ये बता दिया कि वे नरेंद्र मोदी के साथ हैं. वहां के युवाओं ने वंशवाद की राजनीति को खारिज कर दिया.
बिहार जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार में कोई छोटा भाई या बड़ा भाई नहीं है. नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री होंगे. जो पहले से तय है वही होगा. नीतीश कुमार के चेहरे पर ही विधानसभा का चुनाव लड़ा गया था.
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को बड़ा दिल करके तेजस्वी यादव के लिए मुख्यमंत्री पद की अनुशंसा कर देनी चाहिए. जेडीयू के जितने भी लोग हैं वो फॉर्मूला बना लें डिप्टी सीएम, जो भी पद उनको ठीक लगे.
बिहार में सात लाख से अधिक मतदाताओं ने विधानसभा चुनावों में ‘इनमें से कोई नहीं’ या नोटा का विकल्प चुना. यह जानकारी चुनाव आयोग ने दी. चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सात लाख छह हजार 252 लोगों ने या 1.7 फीसदी मतदाताओं ने नोटा के विकल्प को चुना, जिसके तहत उन्होंने किसी भी उम्मीदवार को पसंद नहीं किया.
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि निश्चित तौर पर सौ फीसदी, नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे.
बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व और उनकी विश्वसनीयता बिहार में एनडीए की जीत की सबसे बड़ी वजह बनी. वहीं एलजेपी ने एनडीए को धोखा दिया है. बिहार के लोगों ने उन्हें उनकी जगह दिखा दी है.
चुनाव परिणाम के बाद बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा कि जिस डाल पर बैठें और उसी डाल को काट दें तो हश्र क्या होता है. ठीक उसी प्रकार से चिराग साहब ने जिस फोल्ड में रहे उसे ही हराने और बर्बाद करने का काम किया. निश्चित तौर पर डाल तो कटी है लेकिन उसके साथ वो भी गिरे हैं और अपने चिराग से भस्म हो गए हैं.
बिहार चुनाव पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरजेडी समेत महागठबंधन पर निशाना साधा है. जनता ने तेजस्वी यादव के जोश को नकार दिया है. बिहार की जनता एनडीए के साथ है. आरजेडी को लेकर जनता में कोई उत्साह नहीं है.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि बिहार के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अपना विश्वास जताया है. ये बताता है कि देश के लोग प्रधानमंत्री को कितना प्यार करते हैं. उन्होंने कहा कि ये आत्मनिर्भर बिहार की कल्पना साकार करने का समय है. 90 से 95 फीसदी काम इन पांच वर्षों में पूरा होगा. तिवारी ने कहा कि 19 लाख लोगों को हमनें रोजगार देने की बात कही है, लेकिन 20 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.
बिहार चुनाव के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने साफ किया है कि नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार बनाने जा रहे हैं.
बिहार चुनाव पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नीतीश कुमार को उनकी बेदाग छवी का फायदा मिला है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पर जनता विश्वास करती है. बता दें कि फडणवीस बिहार चुनाव के प्रभारी थे.
अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की जनता ने निर्णायक मत पीएम मोदी के पक्ष में दिया है. हमें करीब 25 लाख लोगों का वोट मिला जो अकेले लड़कर मिला है. हमें समय थोड़ा कम मिला. पिता जी की तबियत खराब होने और मृत्यु के बाद परिस्थितियां विपरीत रहीं. पीएम के चलते बिहार में फिर एनडीए की सरकार बन पाई है.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि चिराग पासवान की वजह से एनडीए को नुकसान हुआ है. हमें पूर्ण बहुमत का भरोसा था. तेजस्वी में आई भीड़ को लेकर सुशील मोदी ने कहा कि भीड़ से वोट नहीं मिलते हैं.
बिहार चुनाव के बाद नीतीश कुमार के घर अहम बैठक होने जा रही है. इसमें सरकार बनाने को लेकर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में आरसीपी सिंह, अशोक चौधरी और संजय झा शामिल होंगे.
चिराग पासवान ने कहा कि हमनें सीमित संसाधनों में हमनें अच्छा किया. उन्होंने कहा कि मुझे मेरे पार्टी के प्रत्याशियों पर गर्व है कि उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में चुनाव लड़ा. चिराग ने कहा कि लोकजनशक्ती पार्टी की मजबूत नींव तैयार हुई है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में चिराग पासवान ने कहा, एलजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया. कई सीटों पर हमनें अच्छा परफॉर्म किया. हमनें बिहार में नया जनाधार खड़ा किया है. हमारा मनोबल बढ़ा है. चिराग ने कहा कि हमारी पार्टी के पास खोने को बहुत कुछ नहीं था. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं बीजेपी और मजबूत होनी चाहिए
दिल्ली में आज शाम 6 बजे पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय जाएंगे.यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं और देश के लोगों को संबोधित करेंगे. बीजेपी ऑफिस में बिहार चुनाव और उपचुनाव में मिली जीत का जश्न मनाया जाएगा
बिहार चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने अपनी पूजा पाठ का वीडियो ट्वीट किया है और लिखा है- बिहार में NDA की स्पष्ट जीत के बाद ख़ुशी के आंसू निकल गये. अपने घर में स्थित मां जगतजननी मां विंध्य्वासिनी के सामने बैठ गया. मां आपकी कृपा बनी रहे. बिहार के महान मतदाता भाई बहनों का कोटिशः धन्यवाद.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार को मैं ऑफ़ द मैच बताया है. अश्विनी चौबे ने कहा- नीतीश कुमार के पास बड़ा अनुभव है. पार्टी ने तय किया है कि चाहे जो भी हो सीएम नीतीश कुमार ही रहेंगे. नीतीश कुमार मैन ऑफ द मैच हैं.
आईपीएल मैच में बहुत अच्छे और कुशल बैट्समैन के तौर पर नीतीश जी सामने आए. वे किसी भी पिच पर बैट्समैन की भूमिका निभा सकते हैं.
लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी को इस चुनाव में सिर्फ एक सीट पर जीत मिली है. एलजेपी ने इस बार एनडीए से अलग होकर बिहार का विधानसभा चुनाव लड़ा था.
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है- मैं संघ की विचारधारा का घोर विरोधी हूं क्योंकि वह भारत की सनातनी परंपराओं व सनातन धर्म की मूल भावना के विपरीत है. यह देश सबका है,
लेकिन फिर भी मैं उनकी इस बात की प्रशंसा भी करता हूं कि वे अपने लक्ष्य और अपनी विचारधारा के साथ समझौता नहीं करते. केवल समाज को बांट कर राजनीति करते हैं.
नतीजे घोषित होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा है, ‘’बिहार चुनावों में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन को मिली सफलता के लिए में बधाई देता हूं. एक बार फिर ओवैसी जी की एमआईएम ने चुनाव लड़ कर बीजेपी को अंदरूनी तौर पर मदद कर दी. देखना है वह बिहार में बीजेपी और जेडीयू की सरकार बनाने में एनडीए का सहयोग करेंगे या महागठबंधन का.’’
चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों के नतीजे जारी कर दिए हैं. फाइनल आंकड़े के मुताबिक बिहार में एक बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. आंकड़ों पर नजर डालें तो एनडीए के खाते में 125 सीटें आयी हैं जबकि शुरुआती लड़ाई में आगे चल रहा महागठबंधन 111 पर ही रुक गया.
एनडीए में सीटों की बात करें तो बीजेपी खाते में 74 सीटें आयी हैं. वहीं एनडीए के अन्य सयोगियों की बात करें तो जेडूयी को 43 वीआईपी को 4 और हम को 4 मिली हैं. वहीं महागठबंधन मे आरजेडी को 76, कांग्रेस को 19 और लेफ्ट को 16 सीटें मिली हैं.
वोट प्रतिशत की बात करें तो सबसे ज्यादा वोट शेयर 23.1 प्रतिशत आरजेडी के खाते में गया है. वहीं कांग्रेस के हिस्से 9.48% और लेफ्ट के हिस्से 1.48% वोट गया है. एनडीए की बात करें तो बीजेपी ने 19.46%, जेडीयू ने 15.38% वोट पर कब्जा जमाया है.
उन्होंने आगे लिखा, ''समूचे बिहार ने कोरोना काल में इस चुनाव में जोरशोर से हिस्सा लिया और विश्व के लिए एक मिसाल क़ायम की. इस यशस्वी चुनाव संचालन के लिए मैं चुनाव आयोग का भी बहुत आभारी हूँ. बिहार में बीजेपी ने 110सीटों पर चुनाव लड़ा और जितने सीटें जीती,उसका प्रमाण 67% है. जो 2015के चुनाव में 34% था.इसका पूरा श्रेय जाता है प्रधानमंत्री मा नरेंद्र मोदी जी के गरीब कल्याण अजेंडा को और हमारे सभी कठोर परिश्रमी कार्यकर्ताओं को. मैं टीम बिहार बीजेपी को ढेर सारी बधाई देता हूँ.''
बिहार चुनाव के नतीजों पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि बिहार कि जनता ने यह साफ कर दिया है की वे विकास चाहते है,ना की जंगलराज. फडणवीस ने बिहार में बीजेपी के प्रचार में बड़ी भूमिका निभाई थी. फडणवीस ने ट्विटर पर लिखा, ''धन्यवाद बिहार! बिहार कि जनता ने यह साफ कर दिया है की वे विकास चाहते है,ना की जंगलराज! हमारे जनप्रिय प्रधानमंत्री मा नरेंद्र मोदी जी इनके नेतृत्व पर मोहर लगायी है. नीतीश कुमार जी पर सम्पूर्ण विश्वास दिखाया है.मैं बिहार की जनता का कोटि कोटि अभिनंदन करता हूँ,उन्हें अभिवादन करता हूँ.''
बिहार चुनाव नतीजों पर चुनाव आयोग की देर रात एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है. आयोग ने बताया कि 17 सीटों पर अभी गिनती जारी है, 66 राउंड की गिनती अभी होनी है. वोटो की गिनती का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. उम्मीद है कि अगले एक घंटे में हम आपके सामने फाइनल टैली रखेंगे. हमारे अधिकारी पूरी मेहनत से गिनती के काम में लगे हुए हैं. इसके साथ ही मीडिया और सहयोग करने वाले सभी का हम धन्यवाद करते हैं.
बिहार चुनाव नतीजों पर एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने भी ट्वीट किए हैं. चिराग पासवान ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है. चिराग पासवान ने ट्विटर पर लिखा, ''बिहार की जनता ने आदरणीय
नरेंद्र मोदी जी पर भरोसा जताया है.जो परिणाम आए हैं उससे यह साफ़ है की भाजपा के प्रति लोगो में उत्साह है.यह प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की जीत है.' उन्होंने लिखा, ''सभी लोजपा प्रत्याशी बिना किसी गठबंधन के अकेले अपने दम पर शानदार चुनाव लड़े.पार्टी का वोट शेयर बढ़ा है.लोजपा इस चुनाव में बिहार1st बिहारी1st के संकल्प के साथ गई थी.पार्टी हर ज़िले में मज़बूत हुई है.इसका लाभ पार्टी को भविष्य में मिलना तय है.''
बिहार चुनाव नतीजों पर एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने भी ट्वीट किए हैं. चिराग पासवान ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है. चिराग पासवान ने ट्विटर पर लिखा, ''बिहार की जनता ने आदरणीय
नरेंद्र मोदी जी पर भरोसा जताया है.जो परिणाम आए हैं उससे यह साफ़ है की भाजपा के प्रति लोगो में उत्साह है.यह प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की जीत है.' उन्होंने लिखा, ''सभी लोजपा प्रत्याशी बिना किसी गठबंधन के अकेले अपने दम पर शानदार चुनाव लड़े.पार्टी का वोट शेयर बढ़ा है.लोजपा इस चुनाव में बिहार1st बिहारी1st के संकल्प के साथ गई थी.पार्टी हर ज़िले में मज़बूत हुई है.इसका लाभ पार्टी को भविष्य में मिलना तय है.''
बिहार के नतीजों पर प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट आया है. प्रधानमंत्री ने लिखा, ''बिहार के प्रत्येक वोटर ने साफ-साफ बता दिया कि वह आकांक्षी है और उसकी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ विकास है। बिहार में 15 साल बाद भी NDA के सुशासन को फिर आशीर्वाद मिलना यह दिखाता है कि बिहार के सपने क्या हैं, बिहार की अपेक्षाएं क्या हैं।''
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी बिहार के नतीजों में एनडीए की जीत के लिए बिहार की जनता को बधाई दी है. नड्डा ने लिखा, ''मैं बिहार की जनता को आज के जनादेश के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ और आभार व्यक्त करता हूँ. बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की लोक-कल्याणकारी नीतियों, विकास कार्यों के परफॉरमेंस और श्री नितीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार के कार्यों पर अपनी मुहर लगाई है.'' उन्होंने लिखा, ''बिहार ने निर्णायक रूप से वंशवाद, भ्रष्टाचार व विभाजनकारी राजनीति को खारिज कर दिया है. बिहार के मतदाताओं ने न केवल भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को वोट दिया है, बल्कि उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जारी विकास यात्रा में अपना विश्वास भी व्यक्त किया है.''
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी बिहार के नतीजों में एनडीए की जीत के लिए बिहार की जनता को बधाई दी है. नड्डा ने लिखा, ''मैं बिहार की जनता को आज के जनादेश के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ और आभार व्यक्त करता हूँ. बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की लोक-कल्याणकारी नीतियों, विकास कार्यों के परफॉरमेंस और श्री नितीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार के कार्यों पर अपनी मुहर लगाई है.'' उन्होंने लिखा, ''बिहार ने निर्णायक रूप से वंशवाद, भ्रष्टाचार व विभाजनकारी राजनीति को खारिज कर दिया है. बिहार के मतदाताओं ने न केवल भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को वोट दिया है, बल्कि उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जारी विकास यात्रा में अपना विश्वास भी व्यक्त किया है.''
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी बिहार के नतीजों में एनडीए की जीत के लिए बिहार की जनता को बधाई दी है. नड्डा ने लिखा, ''मैं बिहार की जनता को आज के जनादेश के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ और आभार व्यक्त करता हूँ. बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की लोक-कल्याणकारी नीतियों, विकास कार्यों के परफॉरमेंस और श्री नितीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार के कार्यों पर अपनी मुहर लगाई है.'' उन्होंने लिखा, ''बिहार ने निर्णायक रूप से वंशवाद, भ्रष्टाचार व विभाजनकारी राजनीति को खारिज कर दिया है. बिहार के मतदाताओं ने न केवल भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को वोट दिया है, बल्कि उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जारी विकास यात्रा में अपना विश्वास भी व्यक्त किया है.''
सुशील मोदी ने कहा, ''चौथी बार एनडीए को बिहार में सेवा करने का मौका मिला है. हम सभी नेताओं का धन्यवाद देना चाहता हूं. एक कहावत है खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे. कुछ देर पहले आरजेडी और कांग्रेस के लोग चुनाव आयोग से जाकर मिले हैं. पहले इन लोगों ने चुनाव करवाने का विरोध किया. चुनाव के दौरान राहुल गांधी ईवीएम मोदी मोदी वोटिंग मशीन बताया. मुझे विश्वास है कि कल आरजेडी के सभी नेता ईवीएम पर दोष मढ़ेंगे.''
भूपेंद्र यादव ने कहा, ''आरजेडी को अपनी हार पच नहीं रही है, यह उस बच्चे की तरह है जो मैच जीतता है तो मैच आपका और नहीं जीतो तो बल्ला और विकेट सब उखाड़ कर ले जाओ. आरजेडी का यह व्यवहार लोकतंत्र के अनुरूप नहीं है. हम बिहार के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हैं.''
बिहार बीजेपी की प्रेस देर रात साढ़े ग्यारह बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा, ''बिहार के आज के परिणाम ने साफ किया है कि बिहार में विकास, शांति, लोकतंत्र और सामाजिक सदभाव के शाषन को निरंतर रूप से जनता ने अपना समर्थन दिया. और एनडीए को एक बार फिर पूर्ण बहुमत मिला है. बिहार की जनता का हम आभार व्यक्त करते हैं. यह जीत प्रधानमंत्री मोदी के आत्म निर्भर भारत और आत्म निर्भर बिहार को पूरा करने के लिए आशीर्वाद के रूप में सेवा करने का जनता ने अवसर दिया है. मैं बिहार की सभी महिला मतदाताओं का आभार, जिन्होंने बढ़चढ़ कर मतदान में भाग लिया और हमें जनमत दिया. पूरा प्रदेश नेतृ़त्व की तरफ से जनता को बधाई देते हैं. ''
बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने बेहतर प्रदर्शन किया है. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने कहा कि समर्थन पर सही फैसला लेंगे. अटकलों पर जवाब देना बेमानी है. अभी किसी से संपर्क नहीं किया है. उन्होंने कहा, “मैं बिहार में किंगमेकर नहीं हूं. फाइनल रिजल्ट का इंतजार है. हम हमेशा बीजेपी के खिलाफ रहे हैं. बीजेपी की जीत विपक्ष की नाकामी है. हम पर सवाल उठाना गलता है.” बता दें एआईएमआईएम ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है और एक सीट पर आगे चल रही है.
बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी के उम्मीदवार अनिरुद्ध कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के रणविजय सिंह को 20 हजार 672 वोटों के अंतर से चुनाव में रहा दिया है.
अपडेट- रात 11 बजे तक बिहार की 179 सीटों के नतीजे सामने आ गए. चुनाव आयोग के मुताबिक इनमें से चार सीटों पर एआईएमआईएम, एक सीट पर बीएसपी, 49 सीटों पर बीजेपी, एक सीट पर सीपीआई, दो सीटों पर सीपीएम, नौ सीटों पर भाकपा (माले), तीन सीटों पर हम, एक सीट पर निर्दलीय, 13 सीटों पर कांग्रेस, 31 सीटों पर जेडीयू, एक सीट पर एलजेपी, 60 सीटों पर आरजेडी और चार सीटों पर वीआईपी ने जीत दर्ज की.
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि एनडीए बिहार में सरकार बनाने के लिए तैयार है. एनडीए ने 121 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और चार पर बढ़त बनाए हुए है.
बिहार में चिराग पासवान की पार्टी का खाता खुल गया है. चिराग की लोक जनशक्ति पार्टी ने एक सीट पर जीत हासिल की है. इस एलजेपी बिहार में एनडीए गठबंधन से अलग होकर चुनावी मैदान में उतरी थी.
बिहार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने गया की जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि यह जीत आप सभी को समर्पित है. यह गया की जीत है.
इस बीच कांग्रेस के सीनियर प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा, “बिहार चुनाव में कितनी और हेराफेरी चलेगी? किशनगंज में कांग्रेस प्रत्याशी 1266 वोट से जीत गए थे. भाजपा उम्मीदवार अपने घर चली गई थीं. अब कांग्रेस उम्मीदवार को सर्टिफ़िकेट देने से इनकार किया जा रहा है. प्रजातंत्र की हत्या कर सरेआम जनमत का अपहरण हो रहा है.”
चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचने के बाद आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि ये बहुत नजदीकी मुकाबला है. शाम 4 बजे के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से तमाम डीएम पर दबाव बनाया जा रहा है ताकि संख्या 122 तक कर लें. क्योंकि उनको पता है कि अन्य हमारी तरफ आएगा. हिलसा में जीत की बात कहने के डेढ़ घंटे के बाद 12 वोट से हरा दिया. जीतने के बाद भी सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा. ऐसी करीब दो दर्जन सीट है, जहां गड़बड़ी की गई है. जनमत के अपहरण की कहानी मुख्यमंत्री जाते जाते रच रहे हैं. हमनें चुनाव आयोग से दखल देने की मांग की है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने हर शिकायत की जांच का भरोसा दिया. उत्तेजना में हमारे कार्यकर्ता कुछ नहीं करेंगे. जो करना होगा बिहार की जनता करेगी.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि बिहार की महान जनता ने जिस तरह से एनडीए को समर्थन दिया है, इसके लिए हम आभार व्यक्त करते हैं. आरजेडी और महागठबंधन के लोग अपने चरित्र को उजागर कर रहे हैं, पुराने इतिहास को दोहराने की कोशिश कर रहे हैं. पूरा चुनाव, चुनाव आयोग की गाइडलाइन के हिसाब से हो रहा है. ऐसे में प्रशासन या सरकार पर सवाल उठाना बिल्कुल ही निराधार है. ये लोग हार को पचा नहीं पा रहे हैं. जनता ने जो जनादेश दिया है उसे स्वीकार करना चाहिए. अपनी हार का ठीकरा किसी पर फोड़ने की जरूरत नहीं है. यहां की जनता जानती थी कि अगर एनडीए की सरकार गई और महागठबंधन की सरकार आई तो एक तरह से बिहार का विनाश ही होगा. इसको देखते हुए बिहार की जनता ने एनडीए के पक्ष में जनादेश दिया है.
बिहार में अब तक तीन करोड़ 97 लाख वोटों की गिनती हो चुकी है. इसके बाद करीब 13 लाख वोटों की गिनती अभी बाकी है. चुनाव आयोग ने इस बात की जानकारी दी. चुनाव आयोग ने कहा कि सुचारू रूप से सब कुछ चल रहा है.
अपडेट- रात दस बजे तक चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार की 146 सीटों पर नतीजों का एलान हो गया है. इसमें से एआईएमआईएम ने तीन, बीएसपी ने एक, बीजेपी ने 41, सीपीआई ने एक, सीपीएम ने दो, भाकपा (माले) ने नौ, हम ने तीन, निर्दलीय ने एक, कांग्रेस ने आठ, जेडीयू ने 27, आरजेडी ने 46 और वीआईपी ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है.
जमुई विधानसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार श्रेयसी सिंह ने चुनाव जीत लिया है.
चुनाव जीतने के बाद आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने हसनपुर की जनता का धन्यवाद किया.
आरजेडी के नेता चुनाव आयोग के पास शिकायत लेकर पहुंचे हैं. बता दें कि आरजेडी ने सीएम नीतीश कुमार पर धांधली का आरोप लगाया है.
एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि ये साल 2020 है, ये जंगलराज वाला समय नहीं है. बिहार की जनता ने ये फैसला ले लिया है कि राज्य में सरकार एनडीए की बनेगी. पूरा सच सबके सामने है और सत्य की जीत हो रही है, जंगलराज की हार हो रही है. बिहार के लोग अब अपना भविष्य देख रहे हैं. अपनी बेटियों का भविष्य देख रहे हैं. शाम के सब अपने परिवार के साथ बाहर निकले, ये चाहते हैं. ये सारी चीजें साफ तौर पर स्पष्ट थी.
आरजेडी अब चुनाव आयोग के पास जा रही है. वह चुनाव आयोग से अपनी शिकायत करेगी. आरजेडी ने सीएम नीतीश कुमार पर धांधली करने का आरोप लगाया है. इस बीच तेजस्वी यादव के घर के बाहर आरजेडी के कार्यकर्ताओं का धरना शुरू हो गया है.
अपडेट- सीएम नीतीश कुमार के घर पर दो घंटे से बैठक जारी है. एनडीए के बड़े नेता नीतीश कुमार के यहां मौजूद हैं. क्या कुछ अगली रणनीति होगी इसको लेकर चर्चा हो रही है. जेडीयू की तरफ से आरसीपी सिंह और अशोक चौधरी मौजूद हैं. वहीं बीजेपी की तरफ से भी कई नेता इस बैठक में शामिल है.
कांग्रेस ने भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि हमारे जीते हुए उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट नहीं मिल रहा है. वैशाली के उम्मीदवार को सर्टिफिकेट नहीं दिया गया.
बिहार में पार्टी के एआईएमआईएम के प्रदर्शन पर पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “यह हमारे लिए एक महान क्षण है क्योंकि बिहार के लोगों ने हमें इतने वोटों से सम्मानित किया है. हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बिहार में हमारी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए बहुत प्रयास किए हैं. हम अपने वादों को पूरा करने के लिए पूरी कोशिश करेंगे.”
अपडेट- रात नौ बजे तक चुनाव आयोग के मुताबिक, 89 सीटों पर नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. एआईएमआईएम ने दो सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. बीएसपी ने एक, बीजेपी ने 27, सीपीआई ने एक, सीपीएम एक, भाकपा (माले) ने पांच, हम ने एक, निर्दलीय ने एक, कांग्रेस ने सात, जेडीयू ने 17, आऱजेडी ने 24 और वीपीआई ने एक सीट पर जीत दर्ज की है.
हम पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इममागंज विधानसभा सीट से चुनाव जीत लिया है.
आरजेडी ने ट्वीट करते हुए कहा, “ये उन 119 सीटों की सूची है जहां गिनती संपूर्ण होने के बाद महागठबंधन के उम्मीदवार जीत चुके हैं. रिटर्निंग ऑफ़िसर ने उन्हें जीत की बधाई दी लेकिन अब सर्टिफ़िकेट नहीं दे रहे है कह रहे है कि आप हार गए हैं. ECI की वेबसाइट पर भी इन्हें जीता हुआ दिखाया गया. जनतंत्र में ऐसी लूट नहीं चलेगी.”
बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के प्रदर्शन पर हैदराबाद में उनके आवास के बाहर आतिशबाजी की जा रही है, जश्न मनाया जा रहा है.
ताजा रुझानों में NDA बहुमत से चार सीट आगे निकल गई है. एनडीए 126 सीटों पर बढ़त बनाए हुआ है. वहीं महागठबंधन की 110 सीटों पर आगे चल रही है. बिहार में सरकार बनाने के लिए 122 विधयाकों का समर्थन चाहिए. अन्य सात सीटों पर आगे चल रहे हैं. इसके साथ ही रुझानों में बीजेपी एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर गई है. वह 74 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आरजेडी एक सीट पीछे यानी 73 सीटों पर आगे चल रही है.
अपडेट- रात के सवा आठ बजे तक चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बिहार के 59 विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. इसमें से एक पर एआईएमआईएम, 18 सीटों पर बीजेपी, एक सीट पर सीपीआई, एक सीट पर सीपीएम, पांच सीटों पर सीपीआईएमएल, एक सीट पर हम, एक सीट पर निर्दलीय, सात सीटों पर कांग्रेस, दस सीटों पर जेडीयू, 19 सीटों पर आरजेडी और दो सीटों पर वीआईपी ने जीत दर्ज की है.
चुनाव आयोग के मुताबिक रात आठे बजे तक बिहार में 3.40 करोड़ वोटों की गिनती की जा चुकी है. आयोग की मानें तो बिहार चुनाव में करीब 4.10 करोड़ वोट गिरे थे.
आरजेडी ने आरोप लगाया कि क़रीब 10 सीटों पर नीतीश प्रशासन गिनती में देरी कर रहा है. जीते हुए उम्मीदवारों को सर्टिफ़िकेट नहीं दे रहा है. CM आवास में बैठकर नीतीश कुमार और सुशील मोदी CM के प्रधान सचिव से सभी DM और RO को फ़ोन करवा कर नज़दीकी लड़ाई वाली सीटों के पक्ष में फ़ैसला दिलाने का दबाव बनवा रहे है. नीतीश कुमार, सुशील मोदी इत्यादि मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में बैठ सभी जिलाधिकारियों पर दबाव बना सख़्त निर्देश जारी करवा रहे है कि महागठबंधन को कैसे भी 105-110 सीटों पर रोको. किसी भी परिस्थिति में हम जनमत की लूट नहीं होने देंगे.
हसनपुर सीट से लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने चुनाव जीत लिया है.
आरजेडी के नेता मनोज झा ने कहा कि स्थिति बदलाव की ओर है. ये बात स्पष्ट है. आप आंकड़ा देखें तो बराबर बराबर का आ रहा है. सब लो मार्जिन है और हमारा स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर जा रहा है. मैं प्रशासन से हाथ जोड़कर अपील करूंगा कि आपका काम निष्पक्ष रहना है. आप सर्टिफिकेट देने में देर कर रहे हैं. आप टालमटोल कर रहे हैं. जीतना तो हमें ही है. कुछ जगहों पर देरी की जा रही है, सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा है या टालमटोल किया जा रहा है. माननीय नीतीश कुमार जी आप कुछ देर के लिए और सीएम है, अपने सिर पर और कलंक मथ ढोइए.
हसनपुर सीट पर तेजप्रताप यादव जेडीयू उम्मीदवार राज कुमार राय से आगे चल रहे हैं.
राधोपुर सीट पर तेजस्वी यादव बीजेपी के उम्मीदवार सतीश कुमार से आगे चल रहे हैं.
बांकीपुर सीट से शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे और कांग्रेस उम्मीदवार लव सिन्हा पीछे चल रहे हैं.
जदयू नेता के सी त्यागी ने चिराग पासवान के मसले पर कहा- चिराग पासवान ने पहले तो अपने ही बंगले में आग लगा ली और एनडीए गठबंधन को भी नुकसान पहुंचाया. चिराग पासवान ने जहां भी जेडीयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारे वहां उम्मीदवारों की जाति देखिए. वहां कमजोर तबके के उम्मीदवार खड़े थे. ऐसे में वो सारे वोट कभी भी आरजेडी को नहीं मिलते. ये बात उसको भी मालूम थी और जिसने उससे यह काम करवाया उसको भी मालूम था.
अपडेट- चुनाव आयोग के मुताबिक, अब तक बिहार में 28 सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इसमें से नौ पर बीजेपी, एक पर सीपीआई (एम), दो पर कांग्रेस, पांच पर जेडीयू, आठ पर आरजेडी और दो सीटों पर वीआईपी ने जीत दर्ज की है. बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटे हैं.
तेज प्रताप यादव के ससुर और जेडीयू उम्मीदवार चंद्रिका राय चुनाव हार गए हैं. परसा विधानसभा सीट पर उन्हें आरजेडी के उम्मीदवार छोटे लाल ने हरा दिया है.
सुशील मोदी समेत बीजेपी के चार बड़े नेता नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे. सुशील मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और सीनियर बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव साथ हैं.
बिहार में 4.5 करोड़ वोटों में से तीन करोड़ वोटो की गिनती हो चुकी है. यानी 75 फीसदी वोटों की गिनती हो चुकी है. दस सीटों पर एक हजार वोटों से कम का अंतर है. 243 सीटों में से अभी तक 23 सीटों का रिजल्ट आ चुका है.
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी राज लक्ष्मी यादव ने कहा कि ये प्रकति का नियम है शाम होते ही कमल मुरझाता है और लालटेन उजाला करती है.
रुझानों में NDA बहुमत से पीछे हो गई है. एनडीए 120 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं महागठबंधन 115 सीटों पर आगे चल रही है. बिहार में बहुमत का आंकड़ा 122 है.
अपडेट- बिहार में 14 सीटों पर 1000 वोटों से कम का अंतर है. इनमें से सात सीटों पर एनडीए आगे और सात सीटों पर महागठबंधन आगे है.
हयाघाट विधानसभा सीट पर आरजेडी उम्मीदवार भोला यादव को बीजेपी के राम चंद्र प्रसाद ने हरा दिया है.
चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि काउंटिंग के दौरान कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन किया गया है. 14 की जगह सात टेबल ही काउंटिंग हॉल में हैं. औसतन 35 राउंड वोटों की गिनती होगी. देर रात तक नतीजे आ सकते हैं.
ताजा अपडेट- छह बजे तक चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी ने पांच, कांग्रेस ने एक, जेडीयू ने दो, आरजेडी ने दो और वीआईपी ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है. अब तक कुल 12 सीटों के नतीजे घोषित किए हैं. बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं.
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पूरे देश में रूझान स्पष्ट है. जितने भी उपचुनाव हुए हैं, जनता ने मजबूती के साथ बीजेपी के विकास और सुशासन के संकल्प के साथ अपने आप को जोड़ा है. बिहार में भी ऐसी ही स्थिति दिखाई दे रही है. जनता के जनादेश का सम्मान करना चाहिए.
आरजेडी ने कार्यकर्ताओं से अपील कि है कि अंतिम समय तक डटे रहिए. कई जगह पोस्ट वोटिंग की अभी गिनती नहीं हुई है.
आरएलएसपी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम चुनाव हारे हैं, हिम्मत नहीं.
आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि हम आगे बढ़ रहे हैं. सबसे बड़ी पार्टी बन चुके हैं. अगले 2 घंटे में बहुमत का आंकड़ा पार कर जाएंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रिटर्निंग ऑफिसरों को फोन कर मतगणना की प्रक्रिया धीमी न करवाएं. जाते-जाते यह कलंक अपने माथे ना लें. कम मार्जिन वाली सीटों के नतीजे हमारे पक्ष में होंगे. बैलेट मतों की गिनती रोक दी गई है. मुख्यमंत्री जाते जाते मशीनरी का दुरुपयोग कर रहे हैं.
बिहार में एनडीए सात सीटों पर एक हजार से कम वोटों से आगे है. वहीं महागठबंधन दस सीटों पर एक हजार से कम वोटों से आगे है. एक सीट पर अन्य एक हजार से कम वोटों के अंतर से आगे हैं. बिहार में 18 सीटों पर एक हजार से कम वोटो का अंतर है.
ताजा अपडेट- NDA 125 और महागठबंधन 108 सीटों पर आगे चल रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम पांच बजे तक आठ सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. इसमें से बीजेपी ने दो, कांग्रेस ने एक, जेडीयू ने दो, आरजेडी ने दो और वीआईपी पार्टी ने एक सीट पर जीत हासिल कर ली है.
गृह मंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार से बिहार चुनावों नतीजों पर फोन पर बात की. फोन पर बातचीत में आगे की रणनीति पर चर्चा हो रही है.
जेडीयू के प्रवक्ता अजय आलोक ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि इस चुनाव में एनडीए गठबंधन का चेहरा नीतीश कुमार रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने कहा कि कई बार खुद प्रधानमंत्री ने ये बात कही कि नीतीश कुमार ही चेहरा हैं. आंकड़ों के अंतर पर उन्होंने कहा कि जेडीयू और बीजेपी के बीच में कोई खाई नहीं है. हमने मिलकर चुनाव लड़ा है, मिलकर नेता चुना है और मिलकर सरकार भी चलाएंगे. फिलहाल हमारा लक्ष्य है कि हम 150 के आंकड़े को छूएं. अगर इसमें से 100 सीट भी बीजेपी जीतती है और हम 50 सीट जीतते हैं फिर भी नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे.
बीजेपी के नेता संजय मयूख ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि बिहार की जनता ने विकास को अपनी सहमति प्रदान की है. उस सहमति के प्रति हम आभार प्रकट करते हैं. मैंने सुबह भी कहा था कि सुखद परिणाम होंगे.
दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय पर जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं. कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ रहा है. वे पार्टी के झंड़ों के साथ दफ्तर पर मौजूद हैं और ‘हर हर मोदी’ नारे लगा रहे हैं. एक कार्यकर्ता ने कहा कि हम यहां जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं. बहुत ही जल्द हम बिहार में सरकार बनाने जा रहे हैं.
जेडीयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि बिहार में न कोई बड़ा भाई और न ही कोई छोटा भाई है. हम लोग जुड़वे भाई के रूप में हैं. हम जनता के बीच पूरी मजबूती और एकता के साथ गए. जनता को हमने अपना कार्यक्रम बताया और जनता ने उस पर अपना मुहर लगाया. लोगों ने नीतीश कुमार के शासन पर मुहर लगाया है.
ताजा रुझानों के आंकड़ों में महागठबंधन का आंकड़ा फिर 100 के नीचे पहुंच गया है. वहीं एनडीए 133 सीटों पर आगे चल रही है. बिहार में सरकार बनाने के लिए 122 सीटें चाहिए.
ताजा अपडेट- रुझानों के मुताबिक, बीजेपी अभी तक 75 सीटों पर आगे चल रही है. जेडीयू 48 सीटों पर आगे चल रही है. वीआईपी तीन और हम तीन सीटों पर बढ़त बनाए हुआ है. महागठबंधन में आरजेडी 63, कांग्रेस 21 और लेफ्ट 17 सीटों पर बढ़त बनाए हुआ है. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर कर सामने आ रही है.
बिहार बीजेपी के एससी मोर्चा के अध्यक्ष अजित चौधरी ने कि पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग है कि बीजेपी के सीएम बने. उन्होंने कहा कि बीजेपी गठबंधन धर्म का अब तक पालन करती आई है. इसका नतीजा है कि बीजेपी और जेडीयू की लंबे समय तक बिहार में सरकार रही है. लेकिन अब पार्टी के कार्यकर्ताओं में ये भावना है कि पार्टी का कोई नेता सीएम हो. हर पार्टी के कार्यकर्ता की ये भावना होती है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं के मन में भी ये भावना है और एक आंकड़ा ऐसा दिख रहा है....कार्यकर्ताओं को बीजेपी में मैनडेट दिख रहा है. बीजेपी का आंकड़ा ज्यादा है.
अब तक के रुझानों में एनडीए ने फिर 130 का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं महागठबंधन 101 सीटों पर आगे चल रही है. इस बीच जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने एबीपी न्यूज़ से बाचतीत करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के चेहरे पर बिहार की जनता ने वोट किया है.
आरजेडी की तरफ से कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि आप लोग उत्साह कम मत कीजिए. हमलोग चुनाव जीत रहे हैं. तेजस्वी यादव के घर से ये दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
अभी तक के रुझानों में सिमरी बख्तियारपुर से वीआईपी के मुकेश सहनी आगे चल रहे हैं. फारबिसगंज से बीजेपी के विद्यासागर केसरी आगे चल रहे हैं. बोधगया से बीजेपी के हरिमांझी आगे चल रहे हैं. हरनौत से जेडीयू के हरिनारायण सिंह आगे चल रहे हैं. शेखपुरा से जेडीयू उम्मीदवार रणधीर सोनी आगे चल रहे हैं.
मेकामा सीट से आरजेडी के उम्मीदवार बाहुबली अनंत सिंह जीत गए हैं. वह शुरूआत से ही आगे चल रहे थे. उन्होंने जेडीयू के राजीव लोचन नारायण सिंह को हराया है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदांबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा है कि हार के लिए ईवीएम को दोष देना छोड़ना होगा. इससे पहले जनाधिकार पार्टी के अध्यक्ष और मधेपुरा से विधानसभा उम्मीदवार पप्पू यादव ने ईवीएम मपर सवाल उठाए हैं. पप्पू यादव यहां से पीछे चल रहे हैं.
बिस्फी और बांकीपुर से चुनाव लड़ रहीं प्लुरल्स पार्टी की मुख्यमंत्री उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी ने ईवीएम हैक होने का आरोप लगाया है. पुष्पम प्रिया इन दोनों सीटों से पीछे चल रही है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- EVM HACKED IN BIHAR
रूझानों में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद राजधानी पटना में बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्यों ने गुलाल और ढोलक बजाकर जश्न मनाया.
ताजा रूझानों के मुताबिक, अब बीजेपी और जेडीयू का एनडीए 128 सीटों पर आगे है. वहीं आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट का महागठबंधन 106 सीटों पर आगे है. जबकि चिराग पासवान की एलजेपी दो सीटों और अन्य 9 सीटों पर आगे हैं. बहुमत के लिए 122 सीटों का होना जरूरी है.
सीटों के रुझान में पल-पल बदलाव देखने को मिल रहा है और अब एनडीए 130 सीटों पर तो महागठबंधन 102 सीटों पर आगे दिख रहा है. 2 सीटों पर एलजेपी आगे है और और अन्य के खाते में 9 सीटें जाती दिख रही हैं. लगातार आंकड़ों में हल्की चढ़त-बढ़त देखी जा रही है और सबकी निगाहें इस बात पर लगी हुई हैं कि बिहार का फाइनल आंकड़ा क्या होगा.
बिहार चुनाव नतीजों में जेडीयू और बीजेपी का एनडीए 132 सीटों पर आगे चल रहा है और महागठबंधन 100 सीटों पर आगे चल रहा है. चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी 2 सीटों पर और अन्य 9 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
चुनाव आय़ोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी है कि इस बार बैलेट पैपर से ज्यादा वोटिंग हुई है. वोटों की गिनती धीमे गति से नहीं चल रही है. आयोग ने वोटों की गिनती के लिए उचित प्रतिबंध किए है.
कहां कौन आगे: अभी तक के रूझानों के मुताबिक, कई विधानसभा सीटों पर कांटे की टक्कर चल रही है. बिहारीगंज में कांग्रेस आठ वोटों से आगे चल रही है. कसबा में एलजेपी पांच वोटों से आगे हैं. छपरा में आरजेडी छह वोटों से आगे चल रही है. यानी इन सीटों पर कांटे की टक्कर चल रही है.
आरजेडी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया है कि ये चुनाव आरजेडी ही जितेगी. उन्होंने कहा है कि अभी वोटिंग जारी है. हम इंतजार कर रहे हैं. अभी वोटिंग खत्म नहीं हुई है.
ताजा अपडेट: अभी तक के रूझानों के मुताबिक, बीजेपी और जेडीयू का एनडीए 127 और कांग्रेस, आरजेडी और लेफ्ट का महागठबंधन 107 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं चिराग पासवान की एलजेपी एक सीट और अन्य नौ सीटों पर आगे चल रहे हैं.
लालू के बेटे आगे या पीछे?: अभी तक हुई मतगणना के मुताबिक, हसनपुर विधानसभा सीट पर राजद नेता तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं. वहीं राघोपुर से तेजस्वी यादव भी आगे चल रहे हैं.
किस पार्टी को कितने सीटें?: ताजा रूझानों के मुताबिक, बीजेपी 72, आरजेडी 65, जेडीयू 47, कांग्रेस 21, लेफ्ट 19, वीआईपी 6 और अन्य 11 सीटों पर आगे है.
मतगणना के बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने ईवीएम पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "जब मंगल ग्रह और चांद की ओर जाते उपक्रम की दिशा को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है तो ईवीएम हैक क्यों नही की जा सकती?"
ताजा आंकड़े: ताजा रूझानों के मुताबिक, अब बीजेपी और जेडीयू का एनडीए 124 सीटों पर आगे है. वहीं आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट का महागठबंधन 105 सीटों पर आगे है. जबकि चिराग पासवान की एलजेपी तीन सीटों और अन्य 11 सीटों पर आगे हैं. बहुमत के लिए 122 सीटों का होना जरूरी है.
तेजस्वी फिर आगे बढ़े?: दोपहर 12 बजे तक आए रूझानों के मुताबिक, तेजस्वी एक बार फिर सौ के आंकड़े तक पहुंच गए हैं. महागठबंधन अब 100 सीटों पर आगे है. वहीं, एनडीए 129 सीटों पर आगे है. इससे पहले एनडीए 133 सीटों पर आगे था. यानी चुनाव दिलचस्प मोड़ पर है. अभी कौन जीतेगा, ये कहना बेहद मुश्किल है.
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, तेजस्वी यादव की सीटें अब लगातार कम हो रही हैं. आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट का महागठबंधन अब सौ सीटों से भी पीछे हो गया है. महागठबंधन अब 97 सीटों पर आगे है. जबकि एनडीए 132 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. चिराग पासवान की एलजेपी चार और अन्य नौ सीटों पर आगे हैं.
चुनाव आय़ोग के आंकड़े?: चुनाव आयोग के रूझानों के मुताबिक, एनडीए 131 सीट पर आगे है. वहीं, महागठबंधन 99 सीटों पर आगे चल रहा है. हालांकि अभी कई राउंड की वोटों की गिनती बाकी है.
बाहुबली आगे या पीछे?: तेजस्वी यादव ने अनंत सिंह के अलावा दबंग रीतलाल यादव पर भी दांव लगाया है. वह दानापुर विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. लेकिन इस सीट पर बीजेपी की आशा सिन्हा आगे चल रही हैं.
बाहुबली आगे या पीछे?: मनोरमा देवी जेडीयू की विधान पार्षद हैं और उन्हें बाहुबली नेता बिंदी यादव की पत्नी के रूप में पहचाना जाता है. वह गया की अतरी विधानसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी के तौर पर आगे चल रही हैं. बिहार के बाहुबली अनंत सिंह मोकामा सीट से आगे चल रहे हैं. अनंत सिंह आरजेडी सीट से लड़ रहे हैं.
बाहुबली आगे या पीछे?: शिवहर सीट से शरफुद्दीन और पूर्व सांसद सह बाहुबली आनंदमोहन के पुत्र चेतन आनंद की प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है. आरजेडी के चेतन आनंद आगे चल रहे हैं. आरजेडी के सांसद रह चुके बाहुबली प्रभुनाथ सिंह इन दिनों जेल में हैं. इसलिए उनकी जगह आरजेडी ने उनके बेटे को छपरा से चुनाव मैदान में उतारा है. राजद प्रत्याशी रणधीर सिंह आगे चल रहे हैं.
पिछड़ रहा है महागठबंधन: अबतक के रूझानों के मुताबिक, एनडीए 127 और महागठबंधन 103 सीटों पर आगे है. चिराग पासवान की एलजेपी 6 और अन्य सात सीटों पर आगे हैं. बीजेपी 71, आरजेडी 72, जेडीयू 50, कांग्रेस 21, लेफ्ट 11, वीआईपी 5 और हम एक सीट पर आगे है.
ताजा आंकड़े: अबतक के रूझानों के मुताबिक, एनडीए 123 और महागठबंधन 106 सीटों पर आगे है. चिराग पासवान की एलजेपी सात और अन्य भी सात सीटों पर आगे हैं. बीजेपी 70, आरजेडी 69, जेडीयू 47, कांग्रेस 25, लेफ्ट 12, वीआईपी 5 औ अन्य एक सीट पर आगे हैं.
बीजेपी दफ्तर में बदली तस्वीर: राजधानी पटना में बीजेपी के दफ्तर में सुबह में सन्नाटा पसरा हुआ था, लेकिन अब जबसे रूझानों में एनडीए ने महागठबंधन को पछाड़ा है, तबसे एनडीए खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई है. बीजेपी दफ्तर में अब पार्टी के कार्यकर्ता जुटने शुरू हो गए हैं. वहीं, जेडीयू दफ्तर में भी लोग ‘फिर से नीतीश कुमार’ के नारे लगा रहे हैं.
बड़ी खबर: रूझानों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. बीजेपी अब 70 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि जेडीयू 49 सीटों पर आगे है. वहीं आरजेडी 69 और कांग्रेस 24 सीटों पर आगे है.
एनडीए को फिर मिला बहुमत: रूझानों में एनडीए को एक बार फिर बहुमत मिल गया है. ताजा रूझानों के मुताबिक, अब आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट का महागठबंधन 105 सीटों पर आगे चल रहे है. जबकि बीजेपी और जेडीयू का एनडीए 125 सीटों पर आगे है. महागठबंधन में आरजेडी 70, कांग्रेस 23 और लेफ्ट 10 सीटों पर आगे है. वहीं एनडीए में बीजेपी 69, जेडीयू 47, हम 5 और वीआईपी चार सीटों पर आगे है.
अबतक सभी 243 सीटों के रूझान सामने आ चुके हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब किसी भी गठबंधन को बहुमत नहीं है. एनडीए अब पिछड़कर 121 सीटों पर आ गया है. बहुमत के लिए 122 सीटें चाहिए. वहीं महागठबंधन 109 सीटों पर आगे है. एलजेपी सात सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. अन्य के 6 सीटों पर आगे है.
ताजा रूझानों के मुताबिक, अब आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट का महागठबंधन 112 सीटों पर आगे चल रहे है. जबकि बीजेपी और जेडीयू का एनडीए 122 सीटों पर आगे है. महागठबंधन में आरजेडी 91, कांग्रेस 22 और लेफ्ट 11 सीटों पर आगे है. वहीं एनडीए में बीजेपी 55, जेडीयू 49, हम दो और वीआईपी चार सीटों पर आगे है.
बड़ी खबर: हसनपुर विधानसभा सीट से लाल प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप पीछे चल रहे हैं. करीब दस बजे तक वह आगे चल रहे थे. वहीं, हम के इमामगंज से उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी पीछे हो गए हैं. करीब सवा दो घंटे की काउंटिंग के बाद अब बीजेपी और जेडीयू के एनडीए को बहुमत मिल गया है.
बड़ा उलटफेर: करीब सवा दो घंटे की काउंटिंग के बाद अब बीजेपी और जेडीयू के एनडीए को बहुमत मिल गया है. जबकि आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट का महागठबंधन लगातार पिछड़ रहा है. अब एनडीए 125 और महागठबंधन 109 सीटों पर आगे है. जबकि चिराग पासवान की एलजेपी सात और अन्य दो सीटों पर आगे है.
कौन आगे, कौन पीछे : ताजा रूझानों के मुताबिक, मधेपुरा से पप्पू यादव पीछे चल रहे हैं. गया शहर से बीजेपी के प्रेम कुमार आगे चल रहे हैं. शिवहर से आरजेडी के चेतन आनंद आगे चल रहे हैं. पटना साहिब से बीजेपी के नंदकिशोर यादव आगे चल रहे हैं. राघोपुर से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं. हसनपुर से आरजेडी नेता तेज प्रताप भी आगे चल रहे हैं.
Bihar Election 2020 Results : ताजा रूझानों के मुताबिक, अब आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट का महागठबंधन 112 सीटों पर आगे चल रहे है. जबकि बीजेपी और जेडीयू का एनडीए 122 सीटों पर आगे है. महागठबंधन में आरजेडी 91, कांग्रेस 22 और लेफ्ट 11 सीटों पर आगे है. वहीं एनडीए में बीजेपी 55, जेडीयू 49, हम दो और वीआईपी चार सीटों पर आगे है.
Bihar Election 2020 Results : रूझानों में अबतक का सबसे बड़ा उलटफेर हुआ है. अब बीजेपी और जेडीयू का एनडीए, आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट के महागठबंधन से आगे हो गया है. एनडीए अब 119 और महागठबंधन 116 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं चिराग पासवान की एलजेपी 6 और अन्य दो पर आगे हैं.
बिहार के चुनाव नतीजों पर शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि लगता है अब लोग बिहार में जंगलराज खत्म कर रहे हैं. राज्य में अब तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी. कोरोना वायरस महामारी को खत्म करने के लिए सरकार नाकाम रही है, इसलिए जनता इस बार नाराज दिखाई दे रही है.
Bihar Election 2020 Results : ताजा रूझानों के मुताबिक, अब आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट का महागठबंधन एनडीए से पीछे हो गया है. महागठबंधन अब 112और एनडीए 119 सीटों पर आगे चल रहा है. जबकि पासवान की एलजेपी 6 सीटों पर आगे है. महागठबंधन में आरजेडी 91, कांग्रेस 22 और लेफ्ट 11 सीटों पर आगे है. वहीं एनडीए में बीजेपी 55, जेडीयू 49, हम दो और वीआईपी चार सीटों पर आगे है.
Bihar Election 2020 Results : ताजा रूझानों के मुताबिक, अब लड़ाई दिलचस्प होती जा रही है. अब आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट के महागठबंधन की सीटें कम हो गई हैं. अब महागठबंधन 120 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं जेडीयू और बीजेपी का एनडीए 112 सीटों पर आगे चल रहा है. जबकि चिराग पासवान की एलजेपी सात पर आगे चल रही है. महागठबंधन में आरजेडी 91, कांग्रेस 22 और लेफ्ट 11 सीटों पर आगे है. वहीं एनडीए में बीजेपी 55, जेडीयू 49, हम दो और वीआईपी चार सीटों पर आगे है.
Bihar Election 2020 Results : ताजा रूझानों के मुताबिक, पूर्णिया की सात विधानसभा सीटों में नीतीश चार, तेजस्वी दो और चिराग पासवान एक सीट पर आगे हैं. जमुई की चार विधानसभा सीटों में से तेजस्वी दो और नीतीश भी दो सीटों पर आगे हैं.
Bihar Election 2020 Results : ताजा रूझानों के मुताबिक, बक्सर जिले की चार विधानसभा सीटों में से दो पर नीतीश और दो पर तेजस्वी आगे चल रहे हैं. वहीं पटना जिले की 14 विधानसभा सीटों पर नीतीश 6 और तेजस्वी 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
Bihar Election 2020 Results : ताजा रूझानों के मुताबिक, उत्तर बिहार की 73 विधानसभा सीटों में से नीतीश 36 और तेजस्वी 37 सीटों पर आगे है. यहां चिराग पासवान की एलजेपी अभी किसी भी सीट पर आगे नहीं है. सीमांचल की 24 विधानसभा सीटों में से नीतीश 10 और तेजस्वी 13 सीटों पर आगे हैं.
Bihar Election 2020 Results : मिथिलाचंल की 50 विधानसभा सीटों में नीतीश 24 और तेजस्वी 23 सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं एक सीट पर एलजेपी आगे है. सीतामढ़ी जिले की दस विधानसभा सीटों में से नीतीश 6 और आरजेडी दो सीटों पर आगे है.
Bihar Election 2020 Results : करीब डेढ़ घंटे की काउंटिंग पूरी होने के बाद अब आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट का महागठबंधन 125 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं जेडीयू और बीजेपी का एनडीए 111 सीटों पर आगे चल रहा है. महागठबंधन में आरजेडी 92, कांग्रेस 25 और लेफ्ट 12 सीटों पर आगे है. वहीं एनडीए में बीजेपी 55, जेडीयू 49, हम दो और वीआईपी चार सीटों पर आगे है.
राजधानी पटना में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के समर्थक उनके आवास के बाहर मछली लेकर पहुंचे. समर्थकों का कहना है कि मछली शुभ होती है. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में भी वह मछली लेकर तेजस्वी यादव के घर के बाहर आए थे. उन्होंने कहा कि इस बार तेजस्वी बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.
Bihar Election 2020 Results : ताजा रूझानों के मुताबिक, आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट का महागठबंधन 124 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं जेडीयू और बीजेपी का एनडीए 111 सीटों पर आगे चल रहा है. महागठबंधन में आरजेडी 87, कांग्रेस 25 और लेफ्ट 12 सीटों पर आगे है. वहीं एनडीए में बीजेपी 56, जेडीयू 49, हम चार और वीआईपी 2 सीटों पर आगे है.
रूझानों में तेजस्वी यादव को बहुमत मिल गया है. अबतक महागठबंधन 124 सीटों पर आगे चल रहा है. सरकार बनाने के लिए 122 सीटें चाहिए. फिलहाल एनडीए 89 सीटों पर आगे है. आरजेडी 86, कांग्रेस 28 और लेफ्ट 10 सीटों पर आगे है. वहीं, बीजेपी 50 और जेडीयू 35 सीटों पर आगे है.
कौन आगे, कौन पीछे : मोकामा से आरजेडी के अनंत सिंह आगे चल रहे हैं. इमाम हंज से हम के जितनराम मांझी आगे चल रहे हैं. मधेपुरा से पप्पू यादव पीछे चल रहे हैं. राघोपुर से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं. जमालपुर से नीतीश सरकार में मंत्री शैलेश कुमार पीछे चल रहे हैं.
Bihar Election 2020 Results : तेजस्वी की आरजेडी को रूझानों में बहुमत के लिए अब सिर्फ नौ सीटें चाहिए. ताजा आंकड़ों के मुताबिक महागठबंधन 113 सीटों पर आगे है. वहीं, एनडीए 77 सीटों पर आगे है. फिलहाल आरजेडी 82 और कांग्रेस 18 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं जेडीयू 35 और बीजेपी 42 सीटों पर आगे है.
Bihar Election 2020 Results : अबतक 160 सीटों के रूझान सामने आ चुके हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक महागठबंधन 102 सीटों पर आगे है. वहीं, एनडीए 59 सीटों पर आगे है. फिलहाल आरजेडी 52 और कांग्रेस 16 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं जेडीयू 27 और बीजेपी 28 सीटों पर आगे है.
एग्जिट पोल के आंकड़े क्या थे? : एबीपी न्यूज़ सी वोटर के एग्जिट पोल में एनडीए को 104 से 128 सीटों, महागठबंधन को 108 से 131 सीटें और एलजेपी को एक से तीन सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. वहीं अन्य के खाते में चार से आठ सीटें जा सकती हैं. एग्जिट पोल सामने आया है कि इस बार बिहार चुनाव में वोटर्स ने बदलाव की बयार लाने का मन बना लिया है.
रूझानों में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव राघोपुर से आगे चल रहे हैं. वहीं, रूझानों में अब एलजेपी का खाता भी खुल गया है. फिलहाल एलजेपी सिर्फ एक सीट पर आगे है.
Bihar Election 2020 Results : अबतक 130 सीटों के रूझान सामने आ चुके हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब एनडीए 53 और महागठबंधन 75 सीटों पर आगे है. फिलहाल आरजेडी 52 और कांग्रेस 16 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं जेडीयू 26 और बीजेपी 27 सीटों पर आगे है.
Bihar Election 2020 Results : अबतक के रूझानों के मुताबिक, एनडीए 52 और महागठबंधन 76 सीटों पर आगे है. अभी आरजेडी 44 और कांग्रस दस सीटों पर आगे है. वहीं जेडीयू 18 और बीजेपी 20 सीटों पर आगे है.
वोटों की गिनती के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोज तिवारी ने एबीपी न्यूज़ से कहा है कि अभी पोस्टल बैलेट गिने जा रहे हैं. हमे अभी इंतजार करना होगा. ये सिर्फ रूझान है. पहले भी देखा गया है कि रूझान में जो दल आगे चल रहा होता है तो वो बाद में पीछे हो जाता है.
Bihar Election 2020 Results : रूझानों में महागठबंधन ने 50 का आंकड़ा छू लिया है. वहीं, एनडीए 26 सीटों पर आगे है. महागठबंधन में आरजेडी 34, कांग्रेस दस औऱ लेफ्ट छह सीटों पर आगे है. वहीं एनडीए में बीजेपी 15 और जेडीयू 11 सीटों पर आगे है.
Bihar Election 2020 Results : 50 सीटों के रूझानों के मुताबिक, एनडीए 22 और महागठबंधन 28 सीटों पर आगे चल रहा है. एनडीए में बीजेपी 12 और जेडीयू 6 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, महागठबंधन में आरजेडी 11 कांग्रेस चार और लेफ्ट तीन सीटों पर आगे है.
किशनगंज और शेखपुरा से कांग्रेस आगे चल रही है. पूर्णिया से बीजेपी आगे चल चल रही है. महागठबंधन 14 और एनडीए 12 सीटों पर आगे है.
बांका से बीजेपी और सिवान से आरजेडी आगे चल रही है. एनडीए 9 औऱ महागठबंधन 11 सीटों पर आगे है. अभी पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है.
रूझानों में अब कांग्रेस और आरजेडी का महागठबंधन जेडीयू और बीजेपी के एनडीए से आगे हो गया है. महागठबंधन को अभी दस और एनडीए को 9 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. एनडीए में बीजेपी 8 और जेडीयू सिर्फ एक सीट पर आगे है.
पहले रूझान में एनडीए को बढ़त मिली है. बीजेपी 5 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, लालू की पार्टी आरजेडी 2 सीटों पर आगे है. फिलहाल जेडीयू का खाता नहीं खुला है.
वोटों की गिनती शुरू: बिहार विधानसभा चुनाव का पहला रूझान सामने आ गया है. पहले रूझान में एनडीए आगे है. वहीं कांग्रेस और आरजेडी का महागठबंधन पीछे है. अभी पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है.
Bihar Elections Result: कोरोना वायरस संक्रमण के कारण चुनाव के परिणाम आने में देरी हो सकती है. जिसके लिए प्रदेश में मतगणना केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है. बिहार में हुए 243 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के मतगणना के लिए 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. इन 55 मतगणना केंद्रों में 414 हॉल बनाए गए हैं. सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे. इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती होगी.
बिहार विधानसभा नतीजों का पहला रूझान आने में सिर्फ कुछ मिनट बाकी हैं. ठीक आठ बजे से रूझान आने शुरू हो जाएंगे. नतीजों से जुड़ी पल पल की अपडेट के लिए एबीपी न्यूज़ के साथ बने रहें.
एलजेपी के नेता कृष्णा सिंह कल्लू ने राजधानी पटना में वोटों की गिनती से पहले हवन पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा- बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम आज आने वाला है. परिवर्तन के लिए लोजपा और भाजपा की सरकार बने, नीतीश मुक्त बिहार, असंभव नीतीश! असंभव नीतीश! और एक युवा सरकार के लिए हम हवन कर रहे हैं.
बिहार के गांधी मैदान के पास सुबह से सैर पर निकले और व्यायाम कर रहे लोग एक स्वर से बदलाव की बयार की बात कह रहे हैं. लोगों का कहना है कि बेरोजगारी के साथ ही शराबबंदी सही से लागू ना होना और अन्य सरकारी नीतियां भी सही नहीं रही और इस वजह से जनता बदलाव चाहती है. कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा कि 15 सालों बाद आखिरकार हमने राजद को वोट दिया है.
Bihar Elections Result: क्या थे बिहार में साल 2015 के नतीजे- 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी को सबसे ज्यादा 80 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं दूसरे नंबर पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू थी, जिसे 71 सीटें हासिल हुई थी. इसके अलावा बीजेपी को 53, कांग्रेस को 27, एलजेपी को 2, आरएलएसपी को 2, हम को 1 और अन्य के हिस्से में 7 सीटें गई थी. 2015 में नीतीश कुमार की जेडीयू, लालू प्रसाद यादव की आरजेडी और कांग्रेस ने महागठबंधन बनाकर बीजेपी, आरएलएसपी और एलजेपी के गठबंधन पर जीत हासिल की थी.
बिहार बीजेपी के प्रवक्ता मनोज यादव ने नतीजों से पहले कहा है- अभी सिर्फ एग्जिट पोल आए हैं और पहले कई बार एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं. अभी हम हारे नहीं हैं. हमने बिहार के लिए जो करना था, वो किया. हमारा एलजेपी के साथ कोई गठबंधन नहीं था, हमारा गठबंधन सिर्फ जेडीयू के साथ था. हमने इस चुनाव में दो नांव की सवारी नहीं की है. हमने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है.
वोटों की गिनती से पहले तमाम काउंटिंग सेन्टर्स के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. तस्वीर राजधानी पटना के एक काउंटिंग सेन्टर के बाहर की है.
वोटों की गिनती शुरू होने में 80 मिनट से भी कम का समय बचा है. बिहार की राजधानी पटना से वोटिंग सेंटर के बाहर से की तस्वीरें सामने आने लगी हैं.
Bihar Election Result 2020 Live
आज बिहार के रिजल्ट आने वाले हैं, दो घंटों से कम का समय रह गया है । तमाम एग्जिट पोल में महागठबंधन को बढ़त मिल रही है लेकिन क्या नीतीश कुमार का विश्वास काम करेगा. पहला रुझान आठ बजे सामने आएगा और पिछले कुछ समय से एक बड़े सवाल 'बिहार में का बा' का जवाब मिलना शुरू हो जाएगा. कल आरजेडी के मुखिया तेजस्वी यादव ने अपना जन्मदिन मनाया है, अब देखना है कि जनता उन्हें गिफ्ट में सीएम की कुर्सी देती है या नहीं. वहीं नीतीश कुमार तो कह चुके हैं कि यह उनका आखिरी चुनाव है. ऐसे में जनता क्या उन्हें एक मौका और देगी. वहीं चिराग पासवान पर भी लोगों की निगाहें टिकी हैं कि नजीतों के के बाद वो क्या रुख अपनाते हैं. नई खिलाड़ी पुष्पम प्रिया पर भी लोग नजर रखे हुए हैं.
बैकग्राउंड
Bihar Election Result Live Updates: बिहार में सभी 243 विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित हो गए हैं. प्रदेश में सत्ताधारी एनडीए ने 125 सीटें जीत ली हैं और बहुमत का जादुई आंकड़ा प्राप्त कर लिया है. वहीं, विपक्षी महागठबंधन ने 110 सीट जीती हैं. एनडीए में शामिल बीजेपी ने 74 सीटों पर, जेडीयू ने 43 सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी ने 4 सीटों पर और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने भी 4 सीटों पर जीत दर्ज की है.
वहीं, विपक्षी महागठबंधन में शामिल आरजेडी ने 75 सीटों पर, कांग्रेस ने 19 सीटों पर, भाकपा माले ने 12 सीटों पर, भाकपा और माकपा ने दो-दो सीटों पर जीत दर्ज की है. इस चुनाव में चिराग पासवान की एलजेपी और बसपा ने एक-एक सीट जीती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा में एनडीए को मिली जीत के लिए बिहार की बहन-बेटियों की सराहना की है. उन्होंने कहा है कि बिहार की बहनों-बेटियों ने इस बार रिकॉर्ड संख्या में वोटिंग कर दिखा दिया है कि आत्मनिर्भर बिहार में उनकी भूमिका कितनी बड़ी है. हमें संतोष है कि बीते वर्षों में बिहार की मातृशक्ति को नया आत्मविश्वास देने का NDA को अवसर मिला. यह आत्मविश्वास बिहार को आगे बढ़ाने में हमें शक्ति देगा.
बिहार की जनता को आश्वासन देते हुए मोदी ने कहा कि हर व्यक्ति व हर क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए राजग पूरे समर्पण से निरंतर काम करता रहेगा. उन्होंने कहा, ‘‘बिहार के गांव-गरीब, किसान-श्रमिक, व्यापारी-दुकानदार, हर वर्ग ने राजग के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मूल मंत्र पर भरोसा जताया है.’’
यह भी पढ़ें-
Bihar Results 2020: 243 सीटों का रिजल्ट जारी, एक बार फिर नीतीश के नेतृत्व में बहुमत से सरकार बनाएगा एनडीए
Bihar Election Results: बाहुबलियों की किस्मत का जनता ने किया फैसला, जानें किसके हिस्से आई जीत और किसे मिली हार