अररिया: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा को लेकर सभी 243 विधानसभा सीटों पर की गई मतों की गिनती शुरू हो चुकी है. अब तक के जो रुझान सामने आ रहे हैं, उसमें महागठबंधन और एनडीए में कांटे की टक्कर दिख रही है. अब तक आंकड़ों को देखा जाए तो एनडीए 126+, तेजस्वी 107+, एलजेपी 1 और अन्य 9 सीट लाते दिख रहे हैं.
वहीं, अगर बिहार के सीमांचल के अररिया जिले की बात करें तो यहां अब तक के मतगणना में एनडीए बढ़त बनाती हुई नजर आ रही है. जिले के 6 विधानसभा सीटों में से 5 पर एनडीए आगे चल रही है, जबकि महागठबंधन अब तक केवल एक सीट पर ही आगे चल रही है. मालूम हो कि अररिया मुस्लिम बहुल इलाका है.
यह है अब तक का आंकड़ा-
1. नरपतगंज विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी जय प्रकाश यादव 8000 मतों से आगे चल रहे हैं.
2.जोकीहाट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रंजीत यादव 5000 मतों से आगे चल रहे हैं.
3. फारबिसगंज विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मंचन केसरी 9000 मतों से आगे चल रहे हैं.
4. सिकटी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बिजय मंडल 19000 मतों से आगे चल रहे हैं.
5. रानीगंज विधानसभा से राजद प्रत्याशी अविनाश मंगलम 6200 मतों से आगे चल रहे हैं.
6. अररिया विधानसभा से जदयू प्रत्याशी सगुफ्ता अज़ीम 2000 मतों से आगे चल रहे हैं.
(आंकड़े दोपहर 12:30 बजे तक की हैं.)
Bihar Election Results: एनडीए को बढ़त मिलने के बाद कांग्रेस ने उठाया EVM हैक का मुद्दा, मंगल ग्रह से की तुलना
Bihar Elections: बीजेपी-जेडीयू के फिर जीतने से कैसे बदलेगी केन्द्र से लेकर बिहार तक की राजनीति?