दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा को लेकर सभी विधानसभा सीटों पर की गई मतों की गिनती जारी है. हालांकि, अब कुछ सीटों का परिणाम आना शुरू हो गया है. इसी क्रम में मिथिलांचल की राजधानी दरभंगा की बात करें तो यहां एनडीए का जलवा है. जिले के 10 विधानसभा सीटों में से 9 पर एनडीए उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. वहीं केवल 1 सीट महागठबंधन के खाते में गई है.
यह है जिले के 10 सीटों का परिणाम-
1. दरभंगा शहरी से बीजेपी उम्मीदवार संजय सरावगी ने राजद के प्रतिद्वंद्वी अमरनाथ गामी को लगभग 12,500 वोटो से हराया.
2. केवटी से बीजेपी के मुरारी मोहन झा ने राजद के कद्दावर नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी को लगभग 5500 वोटों से हराया.
3. बहादुरपुर से जदयू के पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी ने राजद के आरके चौधरी को लगभग 2500 वोटों से हराया.
4. हायाघाट से बीजेपी के रामचंदर साह ने राजद के कद्दावर नेता भोला यादव को हराया.
5. जाले से बीजेपी के जीवेश मिश्रा ने कांग्रेस के मशकूर उस्मानी को लगभग 7000 वोटों से हराया.
6. बेनीपुर से जदयू के विनय चौधरी ने कांग्रेस के मिथिलेश चौधरी को लगभग 11,000 वोटों से हराया.
7. दरभंगा ग्रामीण से राजद के ललित यादव ने जदयू के फराज फातमी को हराया.
8. कुशेश्वरस्थान से जदयू के शशि भूषण हजारी ने कांग्रेस के अशोक राम को लगभग 5000 वोटों से हराया.
9. गौड़ा बौराम से बीजेपी की सवर्णा सिंह ने राजद के अफजल अली को लगभग 7100 वोटों से हराया.
10. अलीनगर से वीआईपी के मिश्री लाल यादव ने राजद के विनोद मिश्रा को लगभग 3000 वोटों से हराया.