Bihar Election Result: मुजफ्फरपुर में एनडीए का बोलबाला, जिले के 7 विधानसभा सीटों पर चल रही आगे
बिहार के मुजफ्फरपुर की बात करें तो जिले के 11 विधानसभा सीटों में से 7 सीटों पर एनडीए ने बढ़त हासिल की है. जबकि 3 सीटों पर महागठबंधन और 1 पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
![Bihar Election Result: मुजफ्फरपुर में एनडीए का बोलबाला, जिले के 7 विधानसभा सीटों पर चल रही आगे Bihar Election Result: NDA dominated in Muzaffarpur, running ahead of 7 assembly seats in the district ann Bihar Election Result: मुजफ्फरपुर में एनडीए का बोलबाला, जिले के 7 विधानसभा सीटों पर चल रही आगे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/10161542/Screenshot_2020-11-04-23-29-24-612_com.android.systemui_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा को लेकर सभी 243 विधानसभा सीटों पर की गई मतों की गिनती जारी है. अब तक के जो रुझान सामने आ रहे हैं, उसमें महागठबंधन पर एनडीए भारी पड़ती नजर आ रही है. अब तक आंकड़ों को देखा जाए तो एनडीए 127+, तेजस्वी 105+, एलजेपी 1 और अन्य 9 सीट लाते दिख रहे हैं.
इस बीच अगर बिहार के मुजफ्फरपुर की बात करें तो जिले के 11 विधानसभा सीटों में से 7 सीटों पर एनडीए ने बढ़त हासिल की है. जबकि 3 सीटों पर महागठबंधन और 1 पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
यह है 11 विधानसभा सीटों का आंकड़ा-
1. मुजफ्फरपुर नगर बीजेपी के सुरेश शर्मा कांग्रेस कर विजेंद्र चौधरी से पीछे चल रहे हैं.
2. औराई से भाजपा के रामसूरत राय भाकपा माले के आफताब आलम से आगे चल चल रहे हैं.
3. गायघाट से राजद के निरंजन राय जेडीयू माहेश्वर यादें से पीछे चल रहे हैं.
4. बोचहां से आरजेडी से रमई राम वीआईपी के मुफ्फिर पासवान से पीछे चल रहे हैं.
5. मीनापुर से राजद के मुन्ना यादव जेडीयू के मनोज कुमार से आगे चल रहे हैं.
6. कांटी से राजद के इस्राइल मसूरी निर्दलीय उम्मीदवार अजित कुमार से पीछे चल रहे हैं.
7. पारू से भाजपा के अशोक सिंह कांग्रेस के अभिमन्यु सिंह से आगे चल रहे हैं.
8. बरुराज से भाजपा के अरुण सिंह राजद के नंद कुमार राय से आगे चल रहे हैं.
9. साहेबगंज से वीआईपी के राजू सिंह राजद के राम विचार राय से आगे चल रहे हैं.
10. कुढ़नी से भाजपा के केदार गुप्ता राजद के अनिल साहनी से आगे चल रहे हैं.
11. सकरा से जेडीयू के अशोक चौधरी कांग्रेस के उमेश राम से आगे चल रहे हैं.
(आंकड़े दोपहर 01:30 बजे तक के हैं.)
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)