(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Election Result: मुजफ्फरपुर में एनडीए ने मारी बाजी, 7 विधानसभा सीटों पर हासिल की जीत
बिहार के मुजफ्फरपुर की बात करें तो यहां एनडीए का जलवा है. जिले के 11 विधानसभा सीटों में से अबतक 7 पर एनडीए उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. वहीं केवल 1 सीट महागठबंधन के खाते में गई है.
मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा को लेकर सभी विधानसभा सीटों पर की गई मतों की गिनती जारी है. हालांकि, अब सीटों का परिणाम आना शुरू हो गया है. इसी क्रम में बिहार के मुजफ्फरपुर की बात करें तो यहां एनडीए का जलवा है. जिले के 11 विधानसभा सीटों में से अबतक 7 पर एनडीए उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. वहीं केवल 1 सीट महागठबंधन के खाते में गई है.
जिले के 8 सीटों का परिणाम इस प्रकार है-
1. मुजफ्फरपुर नगर से भाजपा के सुरेश शर्मा को हराकर कांग्रेस के विजेंद्र चौधरी ने हासिल की जीत.
2. औराई से भाकपा माले के आफताब आलम को हराकर भाजपा के रामसूरत राय ने हासिल की जीत
3. पारू से कांग्रेस के अनुनय सिंह को हराकर भाजपा के अशोक सिंह ने हासिल की जीत.
4. बरुराज से राजद के नंद कुमार राय को हराकर भाजपा के अरुण सिंह ने हासिल की जीत.
5. साहेबगंज से राजद के राम विचार राय को हराकर वीआईपी के राजू सिंह ने जीत हासिल की है.
6. सकरा से कांग्रेस के उमेश राम को हराकर जेडीयू के अशोक चौधरी ने हासिल की जीत.
7. बोचहां से राजद के रजीव कुमार को हराकर जदयू के मुसाफिर पासवान ने हासिल की जीत.
8. कांटी से राजद प्रत्याशी ने हासिल की जीत.
हालांकि की 3 सीटों के मतों की गणना अभी भी जारी है.