सुपौल: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा को लेकर सभी विधानसभा सीटों पर की गई वोटों की गिनती जारी है. अब लगभग सभी सीटों का परिणाम आना शुरू हो गया है. इसी बीच यह खबर आ रही है कि सुपौल के छातापुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नीरज बबलू ने करीब 20,596 हजार मतों से जीत हासिल कर ली है. इसके के साथ ही उन्होंने लगातार पांचवी बार जीत दर्ज की है.


बता दें कि जिले के सुपौल सीट से नीतीश सरकार के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने 8वीं बार जीत हासिल की है. 1990 से लगातार सुपौल सीट से जीतते आ रहे बिजेंद्र यादव ने इस बार महागठबंधन प्रत्याशी को 28,574 वोटों से हराकर जीत हासिल की है.


जिले के पिपरा विधानसभा से जेडीयू उम्मीदवार रामविलास कामत 19,720 वोट से जीत हासिल की है. वो पहली बार चुनावी मैदान में उतरे थे और वर्तमान में जदयू के जिलाध्यक्ष भी थे. ऐसे में पिपरा विधानसभा क्षेत्र को इस बार विधायक के रूप में नया चेहरा मिला है. इस सीट पर जदयू उम्मीदवार ने राजद प्रत्याशी विश्वमोहन कुमार को हरा दिया है. हालांकि, विश्वमोहन कुमार पहले इस सीट से विधायक रह चुके हैं.


वहीं, जिले के त्रिवेणीगंज से जदयू प्रत्याशी बीणा भारती ने 4 हजार मतों राजद के संतोष सरदार को मात दी है. जबकि निर्मली से जदयू प्रत्याशी अनिरुद्ध यादव ने जीत हासिल की है. बता दें कि उन्होंने भी पांचवी बार जीत दर्ज की है.