पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा को लेकर सभी 243 विधानसभा सीटों पर की गई मतों की गिनती शुरू हो चुकी है. अब तक के जो रुझान सामने आ रहे हैं, उसमें महागठबंधन पीछे और एनडीए आगे चल रही है. अब तक आंकड़ों को देखा जाए तो एनडीए 125+, तेजस्वी 105+, एलजेपी 2 और अन्य 11 सीट लाते दिख रहे हैं.


अब तक आंकड़ों को देखें तो बिहार सरकार के 10 मंत्री ऐसा प्रदर्शन कर रहे हैं-


1. दिनारा विधानसभा सीट से नीतीश सरकार के सहकारिता मंत्री जय सिंह मैदान में हैं जिन्हें आरजेडी से विजय मंडल टक्कर दे रहे हैं. अब तक आंकड़ों को देखें तो दिनारा सीट पर एलजेपी के राजेंद्र सिंह आगे चल रहे हैं जबकि जय सिंह 4781 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं.


2. जहानाबाद विधानसभा सीट से नीतीश सरकार शिक्षा मंत्री और जेडीयू नेता कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा चुनावी मैदान में हैं और आरजेडी के कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव टक्कर दे रहे हैं. अब तक आंकड़ों को देखें तो कृष्णानंदन वर्मा 8140 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं.


3. लौकहा विधानसभा सीट से नीतीश सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री जेडीयू के टिकट पर लक्ष्मेश्वर राय चुनावी मैदान में हैं, जिन्हें आरजेडी से भारत भूषण मंडल टक्कर रहे हैं. अब तक के आंकड़ों को देखें तो 1837 वोटों के साथ लक्ष्मेश्वर राय पीछे चल रहे हैं.


4. सुपौल विधानसभा सीट से ऊर्जा मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव आठवीं बार मैदान में हैं, जिन्हें महागठबंधन उम्मीदवार मिन्नतुल्लाह रहमानी उन्हें टक्कर दे रहे हैं. अब तक के आंकड़ों को देखें तो 11139 वोटों के साथ बिजेंद्र यादव आगे चल रहे हैं.


5. कल्याणपुर विधानसभा सीट से योजना एवं विकास मंत्री और जेडीयू के महेश्वर हजारी मैदान में हैं, जिन्हें महागठबंधन से सीपीआई (माले) ने रंजीत राम टक्कर दे रहे हैं. अब तक के आंकड़ों को देखें तो 7291 वोटों के साथ महेश्वर हजारी पीछे चल रहे हैं.


6. रुपौली विधानसभा सीट से नीतीश सरकार में गन्ना मंत्री और जेडीयू नेता बीमा भारती मैदान में हैं जिन्हें महागठबंधन के विकास चंद्र मंडल टक्कर दे रहे हैं. अब तक के आंकड़ों को देखें तो 10717 वोटों के साथ बीमा भारती आगे चल रही हैं.


7. पटना साहिब विधानसभा सीट से पथ निर्माण मंत्री और बीजेपी विधायक नंदकिशोर यादव मैदान में है, जिनके खिलाफ कांग्रेस से प्रवीण सिंह किस्मत आजमा रहे हैं. अब तक के आंकड़ों को देखें तो 13046 के साथ नंदकिशोर यादव आगे चल रहे हैं.


8. गया टाउन विधानसभा सीट से बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार मैदान में हैं, जिनके खिलाफ कांग्रेस के अखौरी ओंकार नाथ मैदान में हैं. अब तक के आंकड़ों को देखें तो 5191 वोटों के साथ प्रेम कुमार आगे चल रहे हैं.


9. लखीसराय विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और नीतीश सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा मैदान में है, जिनके खिलाफ महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के अमरीश कुमार अनीश किस्मत आजमा रहे हैं. अब तक के आंकड़ों को देखें तो 8223 वोटों के साथ विजय कुमार सिन्हा आगे चल रहे हैं.


10. चैनपुर विधानसभा सीट से बिहार के खनन मंत्री और बीजेपी विधायक बृज किशोर बिंद की साख दांव पर लगी है. बृज किशोर बिंद के खिलाफ कांग्रेस के प्रत्याशी प्रकाश कुमार सिंह को मैदान में है. अब तक के आंकड़ों को देखें तो 7563 वोटों के साथ बृज किशोर बिंद आगे चल रहे हैं.


(आंकड़े दोपहर 12:00 बजे तक की हैं.)


Bihar Election Results: एनडीए को बढ़त मिलने के बाद कांग्रेस ने उठाया EVM हैक का मुद्दा, मंगल ग्रह से की तुलना

Bihar Elections: बीजेपी-जेडीयू के फिर जीतने से कैसे बदलेगी केन्द्र से लेकर बिहार तक की राजनीति?