Bihar Election Result : नीतीश कुमार सातवीं बार बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री, जानें- पहले कब-कब ली शपथ?
नीतीश कुमार दिवाली के बाद सातवीं बार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं
पटना : बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नयी सरकार बनने की कवायद तेज हो गई है. सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री नीतीश दिवाली के बाद सातवीं बार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. अटकलें ये भी लगाई जा रही है कि गुरुवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक हो सकती है जिसके बाद नीतीश मंत्रिपरिषद अपना इस्तीफा राज्यपाल फागू चौहान को सौंप देगा और इसके बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, बताते चलें कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले नीतीश कुमार के लिए यह सातवां मौका होगा जब ये एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.
जाने नीतीश कुमार ने कब-कब ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
1-पहली बार नीतीश कुमार ने 3 मार्च 2000 को मुख्यमंत्री की शपथ ली थी,लेकिन उस वक्त नीतीश कुमार सिर्फ सात दिनों के मुख्यमंत्री बनें थे. बहुमत नही मिलने के कारण उनकी सरकार गिर गई थी. 2-दूसरी बार नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ 24 नवंबर 2005 को ली थी,इस बार उन्होंने पांच साल के कार्यकाल को पूरा किया था. 3-तीसरी बार नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ 6 नवंबर 2010 को ली थी. 4- चौथी बार नीतीश कुमार ने साल 2014 में लोकसभा चुनावों हार के बाद सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. उस वक्त नीतीश कुमार ने कहा था कि ये इस्तीफा नैतिकता के आधार पर दी गई थी. और उस वक्त बिहार के मुख्यमंत्री का पद नीतीश कुमार ने जीतनराम मांझी को सौंप दी थी और बिहार का मुख्यमंत्री बनाया था .लेकिन फिर चौथी बार नीतीश कुमार ने 22 फरवरी 2015 को बहुमत साबित कर सीएम पद की शपथ ले ली थी. 5-पांचवी बार नीतीश कुमार ने 20 नवंबर 2015 को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी इस चुनाव में नीतीश कुमार की जेडीयू और लालू प्रसाद यादव की आरजेडी की गठबंधन में यह चुनाव लड़ा गया था. 6- आरजेडी की गठबंधन में दो साल सरकार चलाने के बाद नीतीश कुमार इनसे अलग हो गए और फिर बीजेपी के साथ गठबंधन में बनी सरकार और इसके मुखिया बने नीतीश कुमार ने 27 जुलाई 2017 को छठी बार सीएम पद की शपथ ली. 7-अब अगर नीतीश कुमार बिहार के अगले मुख्यमंत्री बने तो वो सातवीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. हालांक एनडीए के गठबंधन में चुनाव लड़ रहे बीजेपी ने पहले ही साफ कर दिया था कि बिहार में सीएम का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे, और आज बिहार बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम सुशील मोदी साफ तौर पर कह दिया कि वर्तमान में सरकार चलाने का अंदाज बिल्कुल पहले जैसा ही रहेगा. बीजेपी नीतीश कुमार को सीएम बनाएगी और वह इस बात पर कायम है.