समस्तीपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा को लेकर सभी विधानसभा सीटों पर की गई वोटों की गिनती जारी है. अब कुछ सीटों का परिणाम आना शुरू हो गया है. इसी बीच यह खबर आ रही है कि तेज प्रताप यादव ने हसनपुर से जीत हासिल कर ली है. तेज प्रताप यादव ने 80,822 वोट हासिल की है, जबकि जेडीयू के राज कुमार राय को 59,783 वोट मिले हैं. ऐसे में तेज प्रताप ने लगभग 21,000 वोट से जीत हासिल की है.


वहीं, समस्तीपुर जिले के अन्य विधानसभा सीटों के परिणाम को देखें तो वो इस प्रकार हैं-


1. कल्याणपुर से जदयू के महेश्वर हजारी ने माले के रंजीत राम को हराया.


2. वारिसनगर से जदयू के अशोक कुमार मुन्ना ने माले के फूल बाबू सिंह को हराया.


3. समस्तीपुर से राजद के अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने जदयू के अश्वमेघ देवी को हराया.


4. उजियारपुर से राजद के आलोक कुमार मेहता ने बीजेपी के शील कुमार राय को हराया.


5. मोरवा से राजद के रणविजय साहू ने जदयू के विद्या सागर निषाद को हराया.


6. सरायरंजन से जदयू के विजय कुमार चौधरी ने राजद के अरविंद कुमार सहनी को हराया.


7.मोहिउद्दीननगर से बीजेपी के राजेश कुमार सिंह ने राजद के एज्या यादव को हराया.


8. विभूतिपुर से सीपीएम के अजय कुमार ने जदयू के राम बालक सिंह को हराया.


9. रोसेड़ा से बीजेपी के बीरेंद्र कुमार ने कांग्रेस के नागेंद्र कु विकल को हराया.