पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा को लेकर सभी विधानसभा सीटों पर की गई वोटों की गिनती जारी है. अब कुछ सीटों का परिणाम आना शुरू हो गया है. अब तक के जो रुझान सामने आ रहे हैं, उसमें महागठबंधन पीछे और एनडीए आगे चल रही है. आंकड़ों को देखा जाए तो एनडीए 124+, तेजस्वी 110+, एलजेपी 0 और अन्य 9 सीट लाते दिख रहे हैं.
इसी बीच राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने हार स्वीकार कर ली है. बिहार विधानसभा चुनाव में बसपा और एआईएमआईएम के साथ गठबंधन बनाकर चुनावी मैदान में उतरे उपेंद्र कुशवाहा ने हार स्वीकारते हुए ट्वीट किया है और लिखा है कि दोस्तों, हाँ, हम चुनाव हार गए. मगर ध्यान रहे, बस चुनाव हारें हैं, हिम्मत नहीं.
बता दें कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने चुनाव से ठीक पहले सीटों के विवाद को लेकर महागठबंधन से किनारा कर लिया था और बसपा और एआईएमआईएम के साथ गठबंधन बनाई थी. इस गठबंधन को ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट नाम दिया गया था.