दरभंगा: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से महागठबंधन की सरकार आने पर 10 लाख नौकरियां देने का वादा किए जाने पर राजनीति जारी है. कल गृह मंत्री अमित शाह ने तेजस्वी यादव के वादे पर चुटकी लेते हुए कहा था कि 10 लाख नौकरियां देने से पहले राजद बिहार का बजट देख ले. अब गृह मंत्री के इस बयान पर आरजेडी के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने पलटवार किया है.


अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा अमित शाह जी हर साल मार्च में जो करोड़ों रुपये बिहार सरकार को खर्च नहीं हो पाने की वजह से सरेंडर करना पड़ता है, उन्हीं रुपयों को हम 10 लाख लोगों को रोजगार देने में लगाएंगे. इस दौरान उन्होंने कल के अपने बयान पर कायम रहते हुए कहा, " पीएम मोदी ओछी राजनीति कर रहे हैं. उन्हें अपने राजनीतिक पूर्वजों को देखना चाहिए."


उन्होंने कहा कि आदरणीय अटल बिहारी बाजपेई भी थे जिनका सभी आदर किया करते थे. इस तरह की ओछी राजनीति प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देती. बिहार चुनाव के संबंध में उन्होंने कहा, " जिस तरह से दो चरणों में चुनाव हुआ है, तीसरे चरण में उससे भी बेहतर चुनाव होगा और हमारी सरकार बनेगी. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस तरह से तेजस्वी पर हमलावर हो रहे हैं यह उन्हें शोभा नहीं देता."


अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा, " हम लोगों ने आशा नहीं की थी कि नीतीश कुमार ऐसा करेंगे. जिस तरह से नीतीश कुमार जाने जाते हैं, जो व्यक्तित्व उनका था, उससे परे हटकर वह जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, यह हम लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था."


यह भी पढ़ें- 


बिहार: आखिरी चरण आसान करेगा सत्ता की राह, यहां पढ़ें- सीटों से लेकर समीकरण तक की पूरी जानकारी


बिहार चुनाव: NDA और महागठबंधन के लिए कितनी बड़ी चुनौती है तीसरा चरण, जानें- क्या कहते हैं आंकड़े?