(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Election: जनता को रिझाने के लिए इस अंदाज में चुनाव प्रचार कर रहे RJD नेता, क्षेत्र में हो रही है चर्चा
पूर्व मंत्री का कहना है की 15 साल की सरकार ने गांव-मुहल्लों की सड़कें नहीं बनवाई. चुनाव की मजबूरी है, इसलिए साइकिल से वोट मांगने निकला हूं.
वैशाली: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार का दौर जारी है. नामांकन दाखिल करने के बाद बाद सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. सभी अपने-अपने तरीके से जनता को रिझाने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में वैशाली के पातेपुर विधानसभा से महागठबंधन उम्मीदवार और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम के चुनाव प्रचार का तरीका क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
साइकिल चलाकर गांव-गांव पहुंच रहे पूर्व मंत्री
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और RJD नेता शिवचंद्र राम अपने क्षेत्र में साइकिल की सवारी कर वोट मांगते दिख रहे हैं. पूर्व मंत्री इन दिनों खुद साइकिल चलाकर गांव-गांव पहुंच रहे हैं. पूर्व मंत्री का कहना है की 15 साल की सरकार ने गांव-मुहल्लों की सड़कें नहीं बनवाई. चुनाव की मजबूरी है, इसलिए साइकिल से वोट मांगने निकला हूं.
लेकिन ये सब करते-कहते पूर्व मंत्री यह भूल गए कि 15 साल में 18 महीने बिहार में उनकी भी सरकार रही. पिछले 5 साल से क्षेत्र में उनके ही पार्टी के विधायक थे. ऐसे में साइकिल की सवारी कर वोट मांगने और सत्ता पक्ष पर विरोध की एक चोट उनकी खुद की पार्टी और विधायक पर भी होनी चाहिए.