वैशाली: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी सभाओं का दौर जारी है. सभी पार्टी के नेता चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए उनके पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इधर, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच भी जनसभा संबोधित करने की होड़ मची है कि वो मारपीट तक करने को तैयार हैं.


ताजा मामला आरजेडी के चुनावी सभा की है, जहां सभा संबोधित करने की होड़ में कार्यकर्ता मंच पर ही आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट की. अब इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया और वायरल हो रहा है. मिली जानकारी अनुसार वीडियो 2 दिन पहले यानि 29 अक्टूबर की है.


दरअसल, वैशाली के जंदाहा में महनार से आरजेडी प्रत्याशी वीणा देवी बाहुबली रामा सिंह की पत्नी के पक्ष में चुनावी सभा आयोजित की गई थी. इस जनसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी शामिल होना था. ऐसे में उनके के स्वागत में आरजेडी के कई नेता और कार्यकर्ता मंच पर मौजूद थे. लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पहुंचने से पहले ही भाषण देने की ऐसी होड़ मची की नेता आपस में ही भीड़ गए. मंच पर ही नेताओं में हाथापाई होने लगी. ऐसे में कई नेता मंच से भागते दिखे, बाद में मामले को शांत कराया गया और शांतिपूर्ण तरीके से सभा सम्पन्न की गई.


यह भी पढ़ें- 


बिहार चुनाव: नीतीश के सुशासन में महिलाओं पर बढ़ा अत्याचार,कांग्रेस का NDA सरकार पर आरोप

बिहार में लगातार नेताओं का टूट रहा मंच, इस बार मंच टूटने के साथ पप्पू यादव का टूटा हाथ