पटना: जिले के औराई विधानसभा के आरजेडी विधायक सुरेंद्र यादव का इनदिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो रोते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में केवल विधायक जी ही नहीं उनके साथ, उनके समर्थक भी रोते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, विधायक जी अपने समर्थकों को समझाते हुए बोलते हुए दिख रहे हैं कि टिकट काटना अलाकमान का फैसला है.


दरसअल, बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में महागठबंधन का स्वरूप बदलने की वजह से औराई विधानसभा सीट महागठबंधन के दूसरे दल के खाते में चली गई है. ऐसे में वहां के मौजूदा आरजेडी विधायक का टिकट कट गया है. टिकट कटने के बाद विधायक जी ने औराई स्थित अपने आवास पर एक बैठक बुलाई थी, जिसमें सैकड़ो समर्थकों ने हिस्सा लिया.


इस दौरान समर्थकों को संबोधित करते करते वो रो पड़े और कहा कि गठबंधन धर्म की वजह से इस बार उनका काट दिया गया है. इधर, विधायक जी के किसी समर्थक ने उनका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. अब यह वीडियो क्षेत्र में खूब वायरल हो रहा है.


बता दें कि औराई विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी के सुरेन्द्र यादव राजद मौजूदा विधायक हैं. लेकिन इस बार औराई सीट महागठबंधन के बंटवारे में माले को मिली है, जिसके चलते डॉ. सुरेन्द्र का यहां से टिकट कट गया है. ऐसे में टिकट नहीं मिलने से विधायक जी भावुक हो गए.


इस संबंध में विधायक जी ने कहा कि टिकट कटने की बात जब से समर्थकों को पता चली है, तब से उनके घर लोगों का आना जाना है. पार्टी के कार्यकर्ता हों या फिर क्षेत्रीय लोग, सभी से उनका दिल से जुड़ाव है. टिकट कटने से उनके समर्थक काफी दुखी हैं. कुछ ऐसे ही भावुक पलों का किसी ने वीडियो बना लिया. वहीं उन्होंने कहा कि आगे जो भी जनता का फैसला होगा, वो उनका हुक्म मानेंगे.