मोतिहारी: चुनावी मौसम में जनसंपर्क अभियान के दौरान विधायक जी के फजीहत का दौर चल रहा है. विधायक जी के काम से नाखुश जनता जनसंपर्क के दौरान उनसे हिसाब मांगते हुए उनका जमकर विरोध कर रही है. इसी बीच बिहार के मोतिहारी के नरकटिया विधानसभा से चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां जनसपंर्क के लिए गए विधायक जी का ना केवल जनता ने स्वागत किया बल्कि उन्हें लड्डुओं से तोल दिया.


मिली जानकारी अनुसार पूर्वी चंपारण के नरकटिया विधानसभा में तीसरे चरण में मतदान होना है. ऐसे में क्षेत्र से आरजेडी प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक डॉ. शमीम अहमद जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में वो कल रात क्षेत्र के कथनौतिया गांव पहुंचे थे, जहां लोगों ने लगभग 75 किलो लड्डू को तराजू के एक तरफ चढ़ाया और दूसरी तरफ राजद प्रात्याशी डॉ.शमीम अहमद को बैठाकर तोल दिया. जनता का कहना था कि विधायक जी ने हमारे लिए बहुत काम किया है, इसीलिए हम उनका सम्मान कर रहे हैं और सम्मान के तराजू पर बैठा कर तोल रहे हैं.


इधर, जनता की ओर से सम्मान पाकर खुश दिख रहे विधायक जी ने कहा जनता का समर्थन हमारे साथ है और इस बार महागठबंधन की ही सरकार आएगी. युवा नेतृत्व में बिहार विकास के नए आयाम रचेगी. गौरतलब है कि बिहार में पहले चरण का चुनाव सम्पन्न हो चुका है. अब दूसरे चरण के 3 नवंबर और तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होना है. वहीं, मतों की गणना 10 नवंबर को होगी.