Bihar Election: RJD ने कांग्रेस को दिया इतनी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऑफर
आरजेडी ने अपने सहयोगी और महागठबंधन के अहम दल कांग्रेस को 58 विधानसभा सीटें और एक लोकसभा सीट बाल्मीकिनगर देने की पेशकश की है.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन और एनडीए दोनों में ही सीटों के बंटवारे को लेकर मामला फंसा हुआ है. सभी दल अपने लिए ज्यादा से ज्यादा सीटों की मांग कर रहे हैं. इसी बीच महागठबंधन की मजबूत कड़ी मानी जाने वाली राजद ने सीटों को लेकर उठ रहे विवाद को सुलझाने की कोशिश की है.
आरजेडी ने अपने सहयोगी और महागठबंधन के अहम दल कांग्रेस को 58 विधानसभा सीटें और एक लोकसभा सीट बाल्मीकिनगर देने की पेशकश की है. आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ''जिसके पास चेहरे हैं उसे ज़्यादा सीटें मिले. कांग्रेस को आरजेडी ने 58 सीटों पर लड़ने के साथ 1 लोकसभा सीट बाल्मीकिनगर दिया है. हमारे बीच को कोई मतभेद नहीं है हम साथ लड़ेंगे. जितनी गुंजाइश बन रही है उतनी सीटों पर लड़ने का ऑफ़र दिया गया है.''
कांग्रेस ने दी ये प्रतिक्रिया
राजद के इस ऑफर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा का कहना है कि ''प्रवक्ता की बातें हमने भी सुनी लेकिन हमारे आलाकमान की बात हाई लेवल पर चल रही हैं. इतना तो तय है कि सम्मानजनक स्थिति में ही चुनाव लड़ेंगे. बाकी जो अलाकमान का फैसला होगा वही फाइनल होगा.''
बता दें कि बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं. 243 में से 38 सीटें अनुसूचित जाति के लिए और 2 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व हैं.
यह भी पढ़ें-बिहार चुनाव: LJP का अकेले चुनाव लड़ना लगभग तय, 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी