पटना: चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की आधिकारिक घोषणा कर दी है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि 243 विधानसभा सीटों वाले बिहार में 3 फेज (28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर) में मतदान होगा और 10 नवंबर को मतगणना की जाएगी. इधर, चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद सभी दलों के नेताओं का बयान आना शुरू हो गया है.
लालू यादव ने दिया नया नारा
इसी क्रम में जेल में बंद चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर बिहारियों का आह्वान करते हुए लिखा, " उठो बिहारी, करो तैयारी, जनता का शासन अबकी बारी. बिहार में बदलाव होगा, अफसर राज खत्म होगा, अब जनता का राज होगा."
चुनाव जैसे भी हो हम तैयार हैं
इधर, तारीखों की घोषणा के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, " इस बार हमारी जीत तय है. बिहार के मुख्यमंत्री किसी का हाल-चाल नहीं लेते. नीतीश कुमार जी के राज में सबसे ज्यादा अपराध हुए. वो भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं. बिहार की जनता ने मूड बना लिया है, जनादेश के अपमान का बदला लेने का. ऐसे में जैसे भी हो चुनाव हम तैयार हैं. इस बार एनडीए का सफाया होना तय है. बिहार की जनता नीतीश कुमार जी के सरकार से बदला लेगी. जनता जानती है कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसको नीतीश कुमार ने ठगा नहीं.
एनडीए नहीं बता पा रही अपना विजन
उन्होंने कहा, " आरजेडी लाठी से लैपटॉप तक आ गई. मगर एनडीए के लोग अपना कोई विजन नहीं बता पा रहे हैं. बिहार का नौजवान भी अब इस सरकार को बदलने को तैयार है. उद्घाटन से पहले पुल और डैम टूट रहा है."
यह भी पढ़ें: