Bihar Election: आरजेडी के कद्दावर नेता का दावा- बिहार में है RJD की लहर, ओपिनियन पोल है छलावा
सिद्धकी ने कहा कि ओपिनियन पोल एक छलावा है, जिस तरह बिहार के युवा तेजस्वी यादव की सभा में पहुंच रहे हैं, वो ये साबित करता है कि युवाओं में तेजस्वी छाए हुए हैं.
दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने में जुटे हैं. इसी क्रम में दरभंगा के केवटी विधानसभा से महागठबंधन के प्रत्याशी और राजद के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने चुनावी तैयारियों को और धार देने के लिए पथरा खिरमा स्थित पेट्रोल पंप के समीप कार्यालय का उद्घाटन किया.
इस अवसर बोलते हुए सिद्धकी ने एनडीए गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "ओपिनियन पोल एक छलावा है, जिस तरह बिहार के युवा तेजस्वी यादव की सभा में पहुंच रहे हैं, वो ये साबित करता है कि युवाओं में तेजस्वी छाए हुए हैं, जिस तरह बिहार में आकर देश के प्रधानमंत्री बिहार चुनाव में बोल रहें हैं क्या उन्हें शोभा देता है? आने वाले 10 तारीख को बिहार की जनता उन्हें दिखला देगी.
वहीं, इस मौके पर जदयू छोड़ कर कई नेताओं ने भी तेजस्वी यादव के नेतृत्व को स्वीकार करते हुए राजद की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष राम नरेश यादव सहित सभी ने एक स्वर में स्पष्ट कर दिया कि इस बार केवटी सहित पूरे बिहार में बदलाव तय है और अबकी बार तेजस्वी यादव ही बिहार की कमान संभालेंगे.