सहरसा: बिहार विधानसभा 2020 के तीनों चरण का मतदान संपन्न हो गया है, लेकिन किस विधानसभा से कौन प्रत्याशी जीत दर्ज करेगें इसका निर्णय कल होगा. हालांकि, ओपिनियन पोल के अनुसार महिषी विधानसभा से राजद प्रत्याशी डॉ.गौतम कृष्ण विजयी हो सकते हैं, जबकि जदयू के गूँजेश्वर साह दूसरे नंबर पर रह सकते हैं.


सहरसा विधानसभा की बात करें तो यहां से भी महागठबंधन की जीत का समीकरण बनता दिख रहा है. हालांकि, यहां से बीजेपी के प्रत्याशी आलोक रंजन ने भी जनता के बीच खूब पसीना बहाया है. बाबाजूद जनता के समर्थन के हिसाब से यहां से राजद प्रत्याशी लवली आंनद जीत के तरफ अग्रसर दिखाई दे रही हैं.


सोनवर्षा विधानसभा में जदयू प्रत्याशी रत्नेश सादा से क्षेत्र की जनता पूर्व से काफी नाराज चल रही थी और इस बार लोगों ने यहां से लोजपा प्रत्याशी सरिता पासवान को अपना मत दिया है. ऐसे में सोनवर्षा से सरिता पासवान जीत दर्ज करा सकती है. जबकि सोनवर्षा से कांग्रेस के तारणी ऋषिदेव ने भी क्षेत्र की जनता से खूब आशीर्वाद मांगा है.


इस बार जिस सीट पर कांटे की टक्कर दिखाई पड़ रहा है वह सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा सीट से दिखाई पड़ रहा है. यहां से कोई ऐसा उम्मीदवार नहीं है जिसके बारे में कहा जाए कि वह जीत की ओर अग्रसर है. सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा से राजद प्रत्याशी यूसुफ सलाउद्दीन है, जिनके पिता लोजपा से खगड़िया के सांसद है. वहीं, लोजपा से संजय सिंह है जिन्होंने पार्टी को सहयोग नहीं करने का आरोप खगड़िया सांसद महबूब अली कैशर पर लगा चुके हैं. वीआईपी पार्टी से मुकेश सहनी भी सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े है और उनपर भी संशय बरकरार है.


टिकट न मिलने से नाराज राजद के तत्कालीन विधायक जफर आलम जाप की टिकट पर सिमरीबख्तियारपुर से चुनाव मैदान में थे. इस सब के अलावा एक-दो कद्दावर निर्दलीय प्रत्याशी भी सिमरीबख्तियारपुर से चुनाव मैदान में थे. इसलिए कहना मुश्किल होगा कि सिमरीबख्तियारपुर में कौन प्रत्याशी जीत के ओर अग्रसर है.


कल सुबह से मतदान की गिनती शुरू हो जाएगी और जो रिजल्ट है वह सामने आने लगेगी. फिलहाल जो आंकड़े निकल कर आ रहे हैं उससे यही लग रहा है कि सहरसा से दो सीट राजद, एक लोजपा और एक पर संशय बरकरार है. मतदान गिनती के बाद पता चल पाएगा कि जनता किस-किस को जीत का ताज पहनाती है.


बिहार: RJD नेता तेजस्वी ने परिवार के साथ मनाया अपना 31वां जन्मदिन, सामने आईं तस्वीरें


Bihar Polls: जेडीयू बोली- एग्ज़िट पोल में यकीन नहीं, जनादेश का करेंगे सम्मान