आरा: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं. फर्स्ट फेज के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार अपने विधानसभा क्षेत्र में जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं. पार्टी के बड़े-बड़े नेता अपने उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी क्रम में आरा के महाराजा कॉलेज मैदान में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने चुनावी जनसभा को संबोधित की.


बिहार महागठबंधन मुझे नहीं आता समझ


सभा के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि बिहार में एक अजीब प्रकार का गठबंधन है. यह गठबंधन ना मुझे समझ में आता है ना किसी और को. आरा के बारे में तो कहना नहीं है यहां तो जिन्ना भी मौजूद हैं और मुड़ी कटवा भी मौजूद हैं. दोनों एक साथ मौजूद है, यह आप लोगों को सोचने की जरूरत है आपको क्या करना है, क्योंकि इन लोगों को शरण देने का काम भोजपुर की वीर धरती कभी नहीं कर सकती है.


तेजस्वी पर जमकर साधा निशाना


तेजस्वी पर निशाना साधते हुए संजय जायसवाल ने कहा आज तक जो आदमी दसवीं पास नहीं कर सका, वह दस लाख नौकरी देने की बात करता है. इस व्यक्ति की सरकार है झारखंड में पूछा जाए उससे कि 1 साल में तुमने झारखंड में 8000 नौकरी ही क्यों दिए? पूछा जाए उससे पंजाब बिहार से 3 गुना ज्यादा अमीर प्रांत है. वहां पर कांग्रेस की सराकर है वहां 1 साल में 16000 सरकारी नौकरी ही क्यों दी गई है?