पटना: बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने सोमवार को एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान पर हमला बोला है. उन्होंने चिराग पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे फिल्म फ्लॉप हुई थी वैसे ही रातनीति में भी फ्लॉप हो जाएंगे. इनके ही साथ कंगना रनौत ने भी काम किया था, देखिए आज वो कहां हैं. बिहार का ही बेटा था सुशांत वैसा कुछ खास बैकग्राउंड भी नहीं था, कितना नाम कमाया जमूरा होता है ना उसको मदाड़ी नचाता है, तो यह जमूरा बने हुए हैं. यह फ्लिम में जो किए थे कौन उस बनाने के लिए किस दवाई वाले ने पैसा दिया था? जब सब जांच होगा तो सामने आ जाएगा. जो ज्यादा इन सब में उल्टा पुल्टा में रहता है, वही यह सब बात करता है.


दरसअल, चिराग ने कल बक्सर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि सात निश्चय कार्यक्रम में जितना भ्रष्टाचार और घोटाला हुआ उसकी जांच होगी. ये घोटाला चाहे अधिकारी ने किया हो या खुद मुख्यमंत्री ने किया हो, एलजेपी की सरकार बनते ही सभी दोषियों को जेल भेजा जाएगा.


चिराग ने कहा था, “जो मुख्यमंत्री युवा विरोधी हो, जो मुख्यमंत्री बिहार को बर्बाद कर दे, जो युवाओं को पलायन पर मजबूर कर दे क्या उसे मुख्यमंत्री बने रहने का हक है?” इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ‘नीतीश मुक्त सरकार’ के लिए वोट करें. बता दें कि चिराग ने सात निश्चय में हुए घोटाले की जांच की बात अपनी पार्टी के घोषणापत्र में भी की है. इसी बात को लेकर संजय झा ने चिराग पर पलटवार किया है.