Bihar Election: रोहतास की इस सीट पर फंस सकता है पेंच, NDA के दो कद्दावर नेता हैं आमने-सामने
इन दोनों दावेदारों में जेडीयू के सीटिंग विधायक और राज्यमंत्री जय कुमार सिंह और बीजेपी के कद्दावर नेता राजेंद्र सिंह शामिल हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में दोनों नेता आमने-सामने हो चुके हैं.
![Bihar Election: रोहतास की इस सीट पर फंस सकता है पेंच, NDA के दो कद्दावर नेता हैं आमने-सामने Bihar Election: Screw can get stuck in this seat of Rohtas, two strong leaders of NDA face to face ann Bihar Election: रोहतास की इस सीट पर फंस सकता है पेंच, NDA के दो कद्दावर नेता हैं आमने-सामने](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/05163359/CollageMaker_20201005_105522702_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रोहतास: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण लिए नामांकन की प्रक्रिया पिछले 3 दिनों से जारी है, लेकिन रोहतास जिले के सातों विधानसभा सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों का चेहरा अभी तक साफ नहीं होने की वजह से लोगों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है. खासकर दिनारा विधानसभा क्षेत्र चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां एनडीए के दो दिग्गज नेता अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.
तैयारियों में जुटे दोनों प्रत्याशी
इन दोनों दावेदारों में जेडीयू के सीटिंग विधायक और राज्यमंत्री जय कुमार सिंह और बीजेपी के कद्दावर नेता राजेंद्र सिंह शामिल हैं. बता दें कि अब तक न तो जेडीयू और ना ही बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों को लेकर किसी प्रकार का कोई संकेत दिया है. हालांकि दोनों प्रत्याशी अपने स्तर से चुनावी मैदान में पूरी तरह से उतर चुके हैं. दोनों नेता चुनावी प्रचार में पूरी तरह से लगे हुए हैं.
2015 के विधानसभा चुनाव में हो चुका है सामना
बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में दोनों नेता आमने-सामने हो चुके हैं. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने एनडीए से अलग होकर महागठबंधन के पाले से चुनाव लड़ा था. इस दौरान महागठबंधन की तरफ से जेडीयू के जय कुमार सिंह और बीजेपी के राजेंद्र सिंह आमने-सामने हो चुके हैं और राजेंद्र सिंह को तकरीबन 2000 मतों के अंतर से पराजय का सामना करना पड़ा था.
राजेंद्र सिंह दे चुके हैं संकेत
सूत्रों की मानें तो बीजेपी के कद्दावर नेता कहे जाने वाले राजेंद्र सिंह दिनारा विधानसभा को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसका मुख्य वजह राजेंद्र सिंह का दिनारा विधानसभा क्षेत्र में काफी अच्छी पकड़ बताई जा रही है. साथ ही साथ उन्हें दिनारा का जमीनी स्तर का नेता भी कहा जाता है.
इधर, जय कुमार सिंह ने भी दिनारा में अपने आप को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. जेडीयू के विधायक जय कुमार सिंह की भी पकड़ दिनारा विधानसभा में काफी अच्छी बताई जाती है. हालांकि राजेन्द्र सिंह पहले ही संकेत दे चुके हैं कि वे किसी भी हाल में दिनारा का सीट नहीं छोड़ेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)